बिहार में नीतीश कुमार को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि जहां तक भ्रम की स्थिति इस बात को लेकर चल रही है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ जाएंगे या नहीं, तो मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि नीतीश कुमार न तो न पहले भ्रमित थे, न आज भ्रमित हैं। वह सीधे फ्रंटफुट पर राजनीति करते हैं। वह महागठबंधन के मुख्यमंत्री हैं।