मॉरीशस के नेशनल डे समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष अतिथि होंगे। मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम ने अपने यहां संसद में जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने कहा: मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने पर सहमति व्यक्त की है। यह वास्तव में हमारे देश के लिए एक विशेष सम्मान की बात है कि हम ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी कर रहे हैं, जो अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमें यह सम्मान दे रहे हैं। मोदी की यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।