01:58 PM (IST) Feb 22

दक्षिण मुंबई में पांच मंजिला इमारत में लगी आग

दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स इलाके में स्थित पांच मंजिला मरीन चैंबर्स की चौथी मंजिल पर शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

01:15 PM (IST) Feb 22

शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की लगा दी क्लास

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एअर इंडिया की सेवाओं को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए यात्रा के दौरान अपनी असुविधा साझा की।

 

Scroll to load tweet…

 

10:58 AM (IST) Feb 22

मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे PM Modi

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने अपनी संसद में घोषणा की कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके देश के 57वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने इसे मॉरीशस के लिए विशेष सम्मान बताया और कहा कि यह दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है।

10:09 AM (IST) Feb 22

ट्रंप ने संयुक्त सेना अध्यक्ष सीक्यू ब्राउन को हटाया, लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन होंगे नए प्रमुख

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार देर रात घोषणा की कि संयुक्त सेना के अध्यक्ष सीक्यू ब्राउन पद छोड़ रहे हैं। उनकी जगह वायु सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन केन को नामित किया जाएगा। ऐसा करके ट्रंप ने ये संकेत भी दिया कि अमेरिकी सेना में ये बदलाव की शुरुआत है।

08:48 AM (IST) Feb 22

FBI के नए प्रमुख काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर लिया शपथ

भारतीय-अमेरिकी काश पटेल ने शुक्रवार को भगवद गीता पर हाथ रखकर FBI के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ली। इस दौरान उनका परिवार उनके साथ मौजूद रहा, जबकि अन्य परिजन सामने की पंक्ति में बैठे थे।

 

08:34 AM (IST) Feb 22

नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद 159 छात्र लौटे अपने देश

ओडिशा के केआईआईटी विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल (20) की आत्महत्या के बाद छात्रावास खाली करने के आदेश जारी किए गए। इसके चलते 159 नेपाली छात्र रक्सौल सीमा के रास्ते नेपाल लौट गए। परसा के सहायक मुख्य जिला अधिकारी सुमन कुमार कार्की ने इसकी पुष्टि की। विश्वविद्यालय में करीब 1,000 नेपाली छात्र पढ़ते हैं।

07:38 AM (IST) Feb 22

महाकुंभ में महिलाओं का नहाते हुए वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार, कई अपराधों का खुलासा

गुजरात पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने अस्पतालों में महिलाओं की चिकित्सकीय जांच के वीडियो अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर रही महिला तीर्थयात्रियों के वीडियो भी रिकॉर्ड कर गलत तरीके से इस्तेमाल किए थे। पुलिस जांच में आरोपी के कई अन्य अपराधों का भी खुलासा हुआ है।

07:29 AM (IST) Feb 22

महाकुंभ में दो दिनों तक हो सकती है भारी भीड़, योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे संगम

प्रयागराज में भव्य महाकुंभ समापन की ओर बढ़ रहा है। वीकेंड की छुट्टी के कारण बड़ी संख्या में लोग संगम पहुंच सकते हैं। प्रशासन ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम घाट, लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दौरा करेंगे, जबकि बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी प्रयागराज में मौजूद हैं। महाशिवरात्रि पर भारी भीड़ की संभावना है।

 

Scroll to load tweet…