सार

बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने खराब सड़कों के कारण हुए 'शारीरिक और मानसिक आघात' के लिए BBMP से 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। गर्दन और पीठ दर्द के इलाज के बाद उन्होंने कानूनी नोटिस भेजा है।

Bengaluru Road: बेंगलुरु में रहने वाले 43 साल के दिव्या किरण ने BBMP (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike) को कानूनी नोटिस भेजकर 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा है कि शहर की सड़के टूटी हुईं हैं। यह गाड़ी चलाने लायक नहीं रहीं। इन सड़कों पर यात्रा करने के चलते उन्हें “शारीरिक पीड़ा और भावनात्मक आघात” पहुंचा है। जिसके बदले मुआवजा चाहिए।

दिव्य किरण रिचमंड टाउन में रहते हैं। उन्होंने दावा किया है वह एक नागरिक के रूप में टैक्स देते हैं। इसके बाद भी BBMP बुनियादी नागरिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाए रख नहीं पा रही है। इसके चलते उन्हें गहरे गड्ढे से भरी, टूटी सड़क पर चलना पड़ता है। सड़के गाड़ी चलाने लायक नहीं रहीं, जिसके चलते उन्हें लगातार शारीरिक कठिनाई और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है।

गर्दन और पीट दर्द के चलते दिव्य किरण ने कई बार कराया इलाज

नोटिस में दिव्य किरण ने बताया है कि खराब सड़क के चलते उन्हें गर्दन और पीठ में गंभीर दर्द हो गया है। वह आर्थोपेडिक विशेषज्ञों के पास पांच बार और सेंट फिलोमेना अस्पताल में चार बार इलाज कराने गए। उन्हें लगातार दर्द सहना पड़ा, नींद नहीं आई और चिंता व मानसिक पीड़ा हुई।

नोटिस में बीबीएमपी से 15 दिनों के भीतर इलाज में हुए खर्च, मानसिक और शारीरिक पीड़ा के चलते 50 लाख रुपए का भुगतान करने की मांग की गई है। कानूनी नोटिस शुल्क के लिए 10,000 रुपए भी मांग गए हैं। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि जवाब न देने पर कानूनी कार्रवाई और आपराधिक मामले शुरू किए जाएंगे। क्षतिपूर्ति के लिए सिविल मुकदमा दायर किया जाएगा।