सार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का 25 अगस्त को दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार हुआ था।
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का 25 अगस्त को दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार हुआ था। इसी दौरान निगमबोध घाट पर 10 से ज्यादा लोगों के मोबाइल चोरी हुए हैं।
पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने सोमवार को ट्विटर के जरिए दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे भी उन 11 लोगों में शामिल हैं, जिनका मोबाइल निगमबोध घाट से गायब हुआ।
बाबुल सुप्रियो का मोबाइल भी हुआ चोरी
उन्होंने एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए। उन्होंने बताया कि आसनसोल से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का भी मोबाइल चोरी हो गया। तिजारावाला ने ट्वीट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें उन्होंने गूगल से फोन ट्रेक कर जगह भी बताई।
24 अगस्त हो अरुण जेटली का निधन हो गया था
अरुण जेटली ने 24 अगस्त को एम्स में अंतिम सांस ली थी। वे 66 साल के थे। 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जेटली सॉफ्ट टिश्यू कैंसर से पीड़ित थे।