Axiom Mission 4 Date Postponed: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा एक बार फिर से टल गई है। हर बार तकनीकी दिक्कतों की वजह से लॉन्चिंग आगे बढ़ती जा रही है।
Axiom Mission 4 Date Postponed: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा एक बार फिर टल गई है। वह लंबे समय से Axiom Mission 4 के तहत अंतरिक्ष में जाने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन तकनीकी खामियों के कारण मिशन की लॉन्चिंग बार-बार टलती जा रही है।
फिर टली लॉन्चिंग डेट
इस मिशन को पहले 22 जून को लॉन्च किया जाना था लेकिन अब इसे एक बार फिर टाल दिया गया है। नासा ने अब तक नई डेट की घोषणा नहीं की है। बता दें कि शुभांशु के साथ जाने वाले अन्य अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा में हैं और वे 14 मई से क्वारंटाइन में हैं।
सात बार लॉन्चिंग डेट में हो चुका है बदलाव
बताया जा रहा है कि इस मिशन की लॉन्चिंग डेट को अब तक सात बार बदला जा चुका है। पहले यह मिशन 29 मई को होना था, फिर इसे 8 जून, 10 जून, 11 जून और 19 जून को टाला गया। अब 22 जून की लॉन्चिंग भी रद्द कर दी गई है। स्पेस एक्स, नासा और एक्सिओम स्पेस लॉन्च की नई तारीख तय करने में जुटे हुए हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सभी एजेंसियां मौसम और तकनीकी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Air India के बेड़े में खटारा बोइंग, फ्लाइट अटेंडेंट्स ने खराबी की शिकायत की तो हुए बर्खास्त
कब अंतरिक्ष में जाने का सपना पूरा करेंगे शुभांशु?
फिलहाल लॉन्च के लिए 30 जून तक की विंडो खुली है। अगर इस महीने तक ये मिशन नहीं हो पाया तो अगला मौका जुलाई में मिलेगा। अब सभी की नजर इस पर टिकी है कि नई लॉन्चिंग डेट कब घोषित होगी और शुभांशु शुक्ला आखिर कब अपना अंतरिक्ष सपना पूरा कर पाएंगे।