Tinsukia Girl Molestation: असम के तिनसुकिया (Tinsukia) जिले में 14 वर्षीय कक्षा 9 की छात्रा ने 6 जुलाई को खुदकुशी कर ली। छात्रा का उसका शिक्षक ही यौन शोषण करता था। छात्रा ने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन अन्य शिक्षक साथी को बचाने लगे थे। कहीं न सुनवाई होने पर छात्रा ने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपने टीचर वीखू छेत्री (Vhiku Chetry) द्वारा बार-बार यौन शोषण करने और तीन अन्य शिक्षकों द्वारा आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है।
पहली बार मई में किया गया यौन उत्पीड़न
परिवार द्वारा दर्ज FIR के अनुसार, छात्रा के साथ पहली बार मई में यौन उत्पीड़न हुआ था। 26 मई को आरोपी शिक्षक छेत्री ने क्लास के बाद स्कूल की रसोई में सॉफ्ट ड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर छात्रा को पिलाईं। उस वक्त अन्य छात्र जा चुके थे।
पहला सुसाइड अटेम्प्ट और FIR
छात्रा ने पहली बार 3 जून को खुदकुशी की कोशिश की थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली। इसके बाद परिवार ने धोल्ला पुलिस स्टेशन में पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को 11 जून को गिरफ्तार कर लिया था।
दूसरी कोशिश में मौत, भाई ने दर्ज कराई नई FIR
लेकिन 6 जुलाई को छात्रा ने दोबारा खुदकुशी की कोशिश की। आनन फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन इस बार उसे बचाया नहीं जा सका। छात्रा के भाई ने रविवार को आरोपी शिक्षक पर आत्महत्या के लिए उकसाने (Abetment to Suicide) का नया केस दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, छात्रा की मौत के बाद असम भर में गुस्सा फूट पड़ा है। कई सामाजिक संगठनों ने आरोपी शिक्षक के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।