सार

टेक मिलियनेयर ब्रायन जॉनसन भारत के वायु प्रदूषण से इतने परेशान हुए कि उन्होंने ज़ेरोधा के निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग बीच में ही छोड़ दी। 

Bryan Johnson podcast: एंटी-एजिंग (Anti-Ageing) रिसर्च के लिए मशहूर टेक मिलियनेयर (Tech Millionaire) ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson) ने भारत के वायु प्रदूषण पर बड़ी बहस छेड़ दी है। इंडिया टूर पर आए ब्रायन जॉनसन यहां वायु प्रदूषण (Air Pollution) से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने बीच में ही पॉडकास्ट छोड़ दिया। उनको फाइव स्टार होटल के लग्जरी रूम में प्रदूषण महसूस हुआ जबकि हाई क्वालिटी का एयर प्यूरीफायर उनके लिए लगा था। दरअसल, वह ज़ेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) के साथ एक पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने खराब हवा की शिकायत करते हुए कहा कि उनकी त्वचा पर रैश (Skin Rash) हो गया और आंखों व गले में जलन (Eye & Throat Irritation) होने लगी।

N95 मास्क पहनने के बावजूद रिकॉर्डिंग से बाहर निकले जॉनसन

47 वर्षीय जॉनसन ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट WTF के लिए एक फाइव-स्टार होटल (Five-Star Hotel) में रिकॉर्डिंग कर रहे थे। होटल रूम में एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) भी लगा था। वहां वह AQI (Air Quality Index) 120 को बर्दाश्त नहीं कर पाए और बीच में ही बाहर निकल गए। हालांकि, रिकॉर्डिंग के दौरान जॉनसन ने N95 मास्क (N95 Mask) पहना था लेकिन वह भी उन्हें राहत नहीं दे सका। उन्होंने कहा: मैं आपको ठीक से देख नहीं पा रहा हूं। जब उनसे भारत में एयर क्वालिटी (Air Quality) पर सवाल किया गया।

 

 

भारत में एयर पॉल्यूशन ने मुझे बीमार कर दिया: जॉनसन

रिकॉर्डिंग बीच में छोड़ने के बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में ब्रायन जॉनसन ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने लिखा: भारत में मैंने खराब हवा की वजह से पॉडकास्ट को जल्दी खत्म कर दिया। उन्होंने निखिल कामथ को Gracious Host बताते हुए कहा कि होटल का एयर प्यूरीफायर बाहर की हवा को फिल्टर नहीं कर सका जिससे AQI 130 और PM2.5 लेवल 75 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गया। उन्होंने दावा किया कि यह 24 घंटे में 3.4 सिगरेट पीने के बराबर था।

यह भी पढ़ें:

नेहरू-राहुल से लेकर केजरीवाल तक पर तीखे वार, संसद में मोदी की 10 बड़ी बातें