सार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों (Rohingya Intruders) को दस्तावेज मुहैया कराने वाले पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जानें दिल्ली में सुरक्षा को लेकर और क्या बड़े फैसले हुए।
Amit Shah on Bangladeshi and Rohingyas network: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को एक हाईलेवल मीटिंग में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों (Bangladeshi and Rohingya Intruders) को सहायता देने वाले पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) से जुड़ा है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शाह ने कहा कि डबल इंजन सरकार (Double Engine Government) के तहत दिल्ली का विकास और सुरक्षा दोनों तेजी से होंगे।
यह मीटिंग दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta), गृह मंत्री आशीष सूद (Ashish Sood), दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई। यह पहली बार था जब एक दशक बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री के साथ इस तरह की बैठक में हिस्सा लिया।
अवैध घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश
गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी बयान में अमित शाह ने कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को भारत में घुसपैठ, दस्तावेज दिलाने और बसाने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाए। जो लोग ऐसे घुसपैठियों को पनाह दे रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर तुरंत डिपोर्ट (Deport) किया जाए।
दिल्ली में नशा के कारोबार पर भी कसेगा शिकंजा, पुलिसवालों की भी खैर नहीं
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अंतरराज्यीय गैंग्स पर भी कार्रवाई का गृह मंत्री ने आदेश दिया। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में सक्रिय अंतरराज्यीय गैंग्स (Interstate Gangs) को खत्म करना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता (Top Priority) होनी चाहिए। शाह ने नशा के कारोबार पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया। उन्होंने टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप अप्रोच अपनाकर ड्रग्स नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री ने उन पुलिस थानों और सब-डिवीजन पर कार्रवाई के आदेश दिए, जो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।
- नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी: EPFO ने 8.25% ब्याज दर को दी मंजूरी
- बिटिया के दर्द से डॉक्टर्स भी दहल जा रहे, 5 साल की बच्ची के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज, 28 टांके लगे
2020 दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों का जल्द निपटारा
अमित शाह ने निर्देश दिया कि 2020 दिल्ली दंगों (Delhi Riots 2020) से जुड़े मामलों का जल्द निपटारा करने के लिए दिल्ली सरकार विशेष अभियोजकों (Special Prosecutors) की नियुक्ति करे।
दिल्ली में ट्रैफिक और जलभराव से निपटने की योजना
ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को मिलकर समाधान निकालने के निर्देश दिए गए। दिल्ली सरकार को मानसून एक्शन प्लान (Monsoon Action Plan) तैयार करने के आदेश ताकि जलभराव की समस्या का समाधान किया जा सके।
दिल्ली की सुरक्षा को लेकर नई रणनीति
JJ क्लस्टर्स में नई सुरक्षा समितियां (Security Committees) बनाई जाएंगी, ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। DCP-लेवल अधिकारी पुलिस स्टेशनों में जनता से मिलें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन (Govind Mohan), इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) के डायरेक्टर, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली सरकार के उच्चाधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: