Amarnath Yatra 2025 को लेकर जम्मू में सुरक्षा चाक-चौबंद, इस बार 180 CAPF कंपनियों की तैनाती। IGP Bhim Sen Tuti ने यात्रियों से अपील की कि वे ऑफिशियल काफिले के साथ ही यात्रा करें। पढ़ें पूरी जानकारी।
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पवित्र यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। इस बार जम्मू डिवीजन में 180 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कंपनियों की तैनाती की गई है जो पिछले वर्षों की तुलना में 30 अधिक है। जम्मू जोन के आईजीपी भीम सेन टूटी (IGP Bhim Sen Tuti) ने यात्रियों को आवश्यक सलाह भी दी है।
3 जुलाई से शुरू होगी यात्रा
38 दिन तक चलने वाली यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी, जो 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित दक्षिण कश्मीर हिमालय की अमरनाथ गुफा तक दो मार्गों अनंतनाग जिले का पारंपरिक 48 किमी लंबा पहलगाम रूट और गंदरबल जिले का 14 किमी छोटा लेकिन खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल रूट से पहुंचेगी।
जम्मू से रवाना होगा पहला जत्था, सुरक्षा व्यवस्था टॉप लेवल पर
पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से 2 जुलाई को घाटी के लिए रवाना होगा। टूटी ने बताया कि जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रामबन, ये पांच जिले यात्रा मार्ग का हिस्सा हैं और सभी जगह CAPF की भारी तैनाती की गई है।
सुरक्षा के लिए रोड ओपनिंग पेट्रोल और नए मोर्चे
IGP ने बताया कि इस बार लखनपुर से जम्मू तक की रेंज में सुरक्षा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि हमने रोड ओपनिंग पेट्रोल्स (ROP) भी शुरू की हैं और उन क्षेत्रों को भी कवर किया है, जहां पहले बहुत कम तैनाती होती थी।
यात्रियों से की खास अपील: अकेले न करें यात्रा
आईजीपी ने यात्रियों से अपील की कि वे जम्मू से घाटी की ओर यात्रा करने के लिए ऑफिशियल काफिले (official convoy) के साथ ही चलें, न कि अकेले। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास हर यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, इसलिए अपील है कि स्वतंत्र यात्रा से बचें। हर दिन भगवती नगर कैंप से दो काफिले एक पहलगाम के लिए और दूसरा बालटाल के लिए सुरक्षा घेरे में रवाना होते हैं।