India-Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के 32 एयरपोर्ट्स को एहतियातन बंद कर दिया गया था। लेकिन अब सीजफायर के बाद हालात शांत हैं इसलिए इन एयरपोर्ट्स को दोबारा खोल दिया गया है। भारत के विमानन विभाग ने इसकी जानकारी दी है। श्रीनगर, चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे अहम एयरपोर्ट भी इनमें शामिल हैं। अब इन सभी जगहों से फिर से यात्री विमानों की उड़ानें शुरू हो गई हैं।

32 एयरपोर्ट अब फिर से शुरू

जिन 32 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद किया गया था, उनमें कई अहम हवाईअड्डे जैसे जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, आदमपुर, अंबाला, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, हलवाड़ा, हिंडन, जम्मू, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट , सरसावा, शिमला, थॉइस और उत्तरलाई शामिल हैं।

24 एयरपोर्ट्स को बंद करने की घोषणा की गई थी

शुरुआत में शुक्रवार को 24 एयरपोर्ट्स को बंद करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अगले ही दिन यह संख्या बढ़ाकर 32 कर दी गई। इसके लिए शनिवार को कई नोटिस टू एयरमेन जारी किए गए थे, जिनमें इन एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद रखने की जानकारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें: सीमा पार गोलीबारी में शहीद जवानों को लेकर भावुक हुई प्रियंका गांधी, इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि

पहलगाम हमले में हुई थी 26 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।

अब जब दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है, तो पहले बंद किए गए एयरपोर्ट्स को दोबारा खोल दिया गया है। इससे आम लोगों की उड़ानें फिर से शुरू हो सकेंगी।