Air Force helicopter emergency landing: पंजाब के पठानकोट में वायुसेना के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। तकनीकी खराबी के चलते हलेड़ गांव में उतारा गया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।
Air Force helicopter emergency landing: पंजाब के पठानकोट जिले में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह लैंडिंग नंगलपुर थाना क्षेत्र के गांव हलेड़ में एक खुले मैदान में की गई। हेलिकॉप्टर ने पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण उसे एहतियातन लैंड कराना पड़ा।
हेलिकॉप्टर लैंड होते ही उमड़ी लोगों की भीड़
जैसे ही हेलिकॉप्टर जमीन पर उतरा, आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और किसी को पास नहीं जाने दिया। अब तक वायुसेना या प्रशासन की तरफ से इस इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
एक हफ्ते के अंदर अपाचे हेलिकॉप्टर की दूसरी लैंडिंग
बता दें कि ये एक हफ्ते के अंदर अपाचे हेलिकॉप्टर की यह दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी इसी तरह की स्थिति में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई थी। हालांकि, इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।