नई दिल्ली। टीशर्ट और मास्क के बाद मंगलवार को कांग्रेस सांसदों ने 'मोदी-अडानी' लिखा बैग लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी का मास्क पहने विपक्षी सांसदों का इंटरव्यू लिया था।

अडानी और जॉर्ज सोरोस मामले को लेकर मंगलवार को भी संसद में हंगामा हुआ और कामकाज बाधित रहा। कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल संसद में अडानी पर लगे रिश्वतखोरी के मामले में चर्चा कराना चाहते हैं। वहीं, भाजपा ने जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के संबंध पर चर्चा की मांग की है।

 

Scroll to load tweet…

 

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, "INDIA गठबंधन की पार्टियां अडानी महाघोटाले पर चर्चा चाहती हैं, लेकिन मोदी सरकार लगातार इससे भाग रही है। आज INDIA गठबंधन के नेताओं ने मोदी सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।"

किरेन रिजिजू बोले- सदन नहीं चलने दे रहा विपक्ष

सत्ता पक्ष और विपक्ष के अपने-अपने मुद्दों को लेकर आमने-सामने आने के चलते शीतकालीन सत्र में सदन में कामकाज प्रभावित हो रहा है। सदन नहीं चलने को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि विपक्ष सदन नहीं चलने दे रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह ऐसे स्टंट कर रही है, जिससे व्यवधान पैदा हो रहा है। वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए दावा किया कि सरकार चर्चा से बच रही है। विपक्ष सदन न चलने के लिए जिम्मेदार नहीं है।

 

Scroll to load tweet…

 

विपक्षी सांसदों के साथ राहुल गांधी ने की बैठक

इस बीच राहुल गांधी ने विपक्ष के सांसदों के साथ बैठक की है। उन्होंने सांसदों से सदन में मौजूद रहने का आह्वान किया है। इस बैठक में प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा, "हम हर दिन चर्चा कराना चाहते हैं, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हैं। यही वजह है कि वे रोज सदन की कार्यवाही स्थगित कराने के लिए नए बहाने ले आते हैं।"