1 मई से दूध पीना महंगा, जानें मदर डेयरी के बाद Amul ने कितने बढ़ाए दाम
Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी अपने अलग-अलग मिल्क ब्रांड की कीमतें बढ़ा दी हैं। नई कीमतें 1 मई 2025 से पूरे देश में लागू होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
Amul कंपनी ने भी बढ़ाए दूध के दाम
Amul कंपनी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। कंपनी द्वारा कीमतों में किया गया ये बदलाव 1 मई से लागू होगा। कंपनी ने आधा लीटर दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं।
500 ML वाले पैकेट में 1 रुपए का इजाफा
Amul के 500 मिलीलीटर वाले दूध के पैकेट में 1 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके साथ ही अमूल का फुल-क्रीम, टोंड और डबल-टोंड दूध महंगा हो जाएगा।
Amul के टोंड दूध (बल्क) की कीमत अब 56 रुपए
Amul के टोंड दूध (बल्क) की कीमत अब 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं, फुल-क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर होगी।
अमूल के टोंड दूध (पाउच) की कीमत अब 57 रुपए लीटर
अमूल के टोंड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं डबल-टोन्ड दूध अब 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर के भाव मिलेगा।
अमूल कंपनी का गाय का दूध अब 59 रुपए लीटर
अमूल कंपनी ने गाय के दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। 1 मई से इसकी कीमत 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के रेट
बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने 30 अप्रैल से दिल्ली-NCR रीजन सहित चुनिंदा बाजारों में अपने दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। मदर डेयरी ने भी बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया है।
मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत अब 69 रुपए लीटर
मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत अब ₹67 से बढ़कर ₹69 प्रति लीटर और टोंड मिल्क की ₹54 से बढ़कर ₹56 प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डबल टोंड मिल्क ₹49 से बढ़कर ₹51 हो गया है।
मदर डेयरी ब्रांड के गाय का दूध अब 59 रुपए लीटर
इसके अलावा मदर डेयरी ब्रांड का गाय का दूध ₹57 से बढ़कर ₹59 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा फुल क्रीम मिल्क ₹68 से बढ़कर ₹69 लीटर हो गया है।
वेरका ब्रांड ने भी दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाए
वहीं, वेरका ब्रांड ने भी फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई है। इसके अलावा टोंड और डबल टोंड दूध भी 2 रुपए तक महंगे होंगे। वेरका का कहना है कि दूध की क्वालिटी से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया जाएगा।