New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 18 लोगों के मरने की खबर है। अधिकारी ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की, जिसमें 10 महिलाएं, 3 बच्चे और 2 पुरुष शामिल हैं। वहीं, लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी 3 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, इस हादसे को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप (AAP) विधायक आतिशी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
क्या बोलीं आप विधायक आतिशी
आप विधायक आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-"महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम हैं। रेलवे विभाग से मेरी विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं।"
हर दिन प्रयागराज के लिए चलाई जा रही 300 से अधिक ट्रेंने
गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ के दौरान हर दिन 300 से अधिक ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई जा रही हैं।इसके बावजूद, प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि ट्रेनों में आरक्षण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, जिससे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: 15 लोगों की मौत, PM Modi से लगायत कई मंत्रियों ने जताया शोक, रेलवे का इनकार