सार

 गुजरात के वाडनगर के एक छोटे बच्चे से शुरू हो कर नयी दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग तक पहुंचने की कहानी कहती तस्वीरों वाली किताब

नयी दिल्ली.  गुजरात के वाडनगर के एक छोटे बच्चे से शुरू हो कर नयी दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग तक पहुंचने की कहानी कहती तस्वीरों वाली किताब, लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन वृत्तांत से अवगत कराएगी


प्रकाशक ‘ओम बुक्स’ ने मंगलवार को बताया कि मोदी की जीवन गाथा के बारे में बताने वाली किताब ‘टरबुलेंस एडं ट्रायंफ: द मोदी इयर्स’ शीघ्र ही बाजार में आने वाली है। राहुल अग्रवाल और भारती एस प्रधान ने मिल कर यह पुस्तक लिखी है। इस किताब में उनके परिवार,मित्रों, सहयोगियों, सहकर्मियों, देश और विदेश के नेताओं ने छोटी छोटी घटनाओं का जिक्र किया है।


इसके अगले माह दुकानों में आने की उम्मीद है। इसमें ऐसी तस्वीरें भी हैं जो निजी तथा सार्वजनिक लेखागारों से ली गई हैं।


मोदी पर अनेक पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं और वह स्वयं भी कुछ किताबें लिख चुके हैं। आज उनका 69वां जन्मदिन है।