विपक्ष के सांसदों द्वारा संसद में संविधान की प्रति लेकर आने के मामले में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "कहां संविधान खतरे में है। कौन सा संविधान बदला जा रहा है। अगर वे ये सोचते हैं कि संवैधानिक संस्थाएं जो कार्रवाई कर रही हैं, उसमें सरकार हस्तक्षेप कर रुकवा दे और नहीं रुकवाएगा तो संविधान खरते में है। संवैधानिक संस्थाएं अपनी कार्रवाई कर रहीं हैं। जैसा करिएगा, वैसा भरिएगा।"