सार

दिल दहलाने वाली यह घटना महाराष्ट्र के भंडारा जिले की है। यह घटना एक IFS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

भंडारा, महाराष्ट्र. अचानक कोई शेर सामने आ जाए, तो आपकी स्थिति क्या होगी? बताने की जरूरत नहीं। यहां तो एक टाइगर दौड़ते हुए आया..एक युवक को नीचे गिराया और उसके ऊपर चढ़कर बैठ गया। सोचिए..उस युवक की हालत क्या होगी? लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि टाइगर ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। युवक को टाइगर के चंगुल से बचाने लोगों ने शोर मचाया, तो टाइगर उसे छोड़कर भाग गया। यह घटना भारतीय वन सेवा(IFS) के एक अधिकारी परवीन कासवान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

हुआ यूं कि एक टाइगर झाड़ियों में आराम फरमा रहा था। उसी वक्त कुछ लोग वहां से निकले। वे खेत की ओर जा रहे थे। वे आपस में बातचीत करते हुए जा रहे थे। शोरगुल सुनकर टाइगर घबरा गया। वो झाड़ियों से निकलकर जंगल की ओर भागने लगा। इस बीच रास्ते में जा रहे एक युवक को देखकर टाइगर उसकी ओर लपका। इससे पहले कि वो युवक कुछ समझ पाता..टाइगर ने उसे पटक लिया। फिर युवक के ऊपर बैठ गया।

कुछ देर टाइगर चुपचाप उसे सीने पर बैठा रहा। इस बीच बाकी लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे टाइगर डर गया और युवक को छोड़कर चला गया।