सार

शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की शिवसेना नीत गठबंधन सरकार में कई ऐसे मंत्री हैं जो किसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक नहीं रखते और अपनी प्रतिभा के आधार पर उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह बनाई है।

ठाणे. राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की शिवसेना नीत गठबंधन सरकार में कई ऐसे मंत्री हैं जो किसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक नहीं रखते और अपनी प्रतिभा के आधार पर उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह बनाई है।

पवार ने रविवार की रात को ठाणे जिले के कलवा क्षेत्र में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड को सम्मानित करते हुए यह बात कही।

शरद पवार ने कहा

उन्होंने कहा, ''जो लोग राजनीतिक परिवार से ताल्लुक भी नहीं रखते थे वह भी विकास अघाड़ी सरकार में शुद्ध रूप से प्रतिभा के आधार पर मंत्री बने हैं।''

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के 43 मंत्रियों में से 19 का ताल्लुक राजनीतिक परिवारों से है। पवार ने आव्हाड द्वारा कलवा-मुंबरा विधानसभा क्षेत्र में किए गए काम की तारीफ की।

पवार ने महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत यशवंत जिक्र करते हुए कहा

अपने संबोधन में पवार ने महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत यशवंत राव चव्हाण का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति का ककहरा उन्होंने चव्हाण से ही सीखा।

इस दौरान राकांपा प्रमुख ने यह भी कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने हमेशा उनकी सहायता की।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)