सार
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर थप्पड़ वाला बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बुरी तरह से फंस चुके हैं। विवादास्पद टिप्पणी का नतीजा यह हुआ कि उन्हें महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया उनको हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर थप्पड़ वाला बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे बुरी तरह से फंस चुके हैं। विवादास्पद टिप्पणी का नतीजा यह हुआ कि उन्हें महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया उनको हिरासत में लिए जाने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें राणे के हाथ में खाने की थाली लिए हुए हैं, लेकिन वह खाना खा पाते उससे पहले ही पुलिस आ धमकी। निवाला अंदर भी नहीं पहुंचा कि पुलिस हिरासत में लेने लगी।
खाने की प्लेट खड़े मंत्री जी और आ गई पुलिस
जैसे ही रत्नागिरी पुलिस केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची तो उनके समर्थक गुस्से में हंगामा करने लगे। खुद राणे खाने की प्लेट लिए हुए खड़े रहे। समर्थकों के विरोध करने के बाद भी पुलिस मंत्री महोदय को गिरफ्तार करके साथ ले गई। खाने की प्लेट को टेबल पर छोड़ना पड़ा।
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री राणे गिरफ्तार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने का दिया था बयान
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सोमवार को रायगढ़ में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नारायण राणे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था- यह शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि यह स्वतंत्रता दिवस की कौन सी वर्षगांठ है। उन्होंने 15 अगस्त को स्पीच के दौरान पीछे खड़े लोगों से पूछा कि आजादी को कितने साल हो गए। अगर मैं वहां होता तो उनको जोरदार थप्पड़ मार देता। इस बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी के आसार बन गए हैं।
यह भी पढ़ें-केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ 42 केस दर्ज, मेयर ने यात्रा को बताया छल