सार

 एयरबस ए320 विमान के एक इंजन में तकनीकी खामी आने की वजह से उसे बृहस्पतिवार को मुंबई में आपात स्थिति में उतारा गया।


मुंबई. पुणे से जयपुर जा रहे इंडिगो के एयरबस ए320 विमान के एक इंजन में तकनीकी खामी आने की वजह से उसे बृहस्पतिवार को मुंबई में आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में सवार लोगों की संख्या के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

पायलेट ने इंजन में कंपन पाया

सूत्रों ने बताया, ''इंडिगो का विमान बृहस्पतिवार सुबह पुणे से जयपुर के लिए रवाना हुआ था लेकिन उड़ान के दौरान पायलट ने इंजन में कंपन पाया जिसके बाद विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। विमान मुंबई में तड़के आपात स्थिति में उतरा।''

इंडिगो ने एक बयान में विमान के मार्ग को बदलने और इसे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारे जाने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने विमान में सवार लोगों की संख्या नहीं बताई।

प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल मुंबई में विमान का निरीक्षण किया जा रहा है और विमान के यात्रियों को किसी और विमान से जयपुर भेज दिया गया। 


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)