सार

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसैनिकों विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक वीडियो में शिवसैनिक जूते चप्पल से अृमता के पोस्टर पर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसैनिकों विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच मामला घटने की वजाए बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अमृता ने एक वीडियो ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा है।

 शिवसैनिकों ने जूते- चप्पल चलाए
इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि शिवसैनिक (महिलाएं) जूते चप्पल से अृमता के पोस्टर पर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा-दिखाओ चप्पल, फेको पत्थर, ये तो शौक़ हैं पुराना आपका, हम तो वो  शख्स हैं हैं कि धुप में भी निखर आएंगे !।

ये है पूरा मामला
दरअसल, पिछले दिनों देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। जिसमें उन्होने लिखा था- 'गांधी' सरनेम लगाने से हर कोई गांधी नहीं हो जाता। फिर एक सप्ताह बाद यानी 23 दिसंबर को अमृता ने पति टिप्पणी के बाद शिवसेना पर निशाना साधते हुए लिखा- आप बिलकुल ठीक कह रहे हैं देवेंद्रजी,  कोई अपने नाम में ठाकरे सरनेम लागने से 'ठाकरे' नहीं बन सकता है। इसके लिए अपने परिवार और सत्ता की ललक से ऊपर उठकर लोगों और पार्टी के सदस्यों की बेहतरी के लिए सच्चा, सैद्धांतिक और ईमानदार होने की जरूरत होती है!’