सार

महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनने के बाद यहां की सियासत एक बार फिर गरमा सकती है। इस बार इसकी वजह बन सकता है मुख्यमंत्री का बंगला। जहां सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं। 
 

मुंबई. महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनने के बाद यहां की सियासत एक बार फिर गरमा सकती है। इस बार इसकी वजह बन सकता है मुख्यमंत्री का बंगला। जहां सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं। 

बंगले की दीवार पर लिखें ये शब्द
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम  देवेंद्र फडणवीस ने करीब 15 दिन पहले अपना सरकारी आवास यानी सीएम निवास हिल्स स्थित 'वर्षा' को पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा था। जहां बंगले की दीवार पर कुछ अपशब्द लिखे हुए हैं। जैसे-'Who is UT', 'UT is Mean' और 'Fadnavis Rocks, BJP Rocks' हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि ये शब्द किसने लिखें हैं।

दीवार पर लिखा- 'Whos is UT' 
बंगले के एक कमरे की दीवार पर लिखा था, 'Whos is UT यानी यूटी कौन है? UT Is Mean यानी यूटी बुरा है... शट अप.' इस यूटी शब्द को सीएम उद्धव ठाकरे से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं शिवसेना के कार्यकर्ता इसके पीछे देवेंद्र फडणवीस को बता रहे हैं। बता दें कि इन दिनों इस बंगले में मरम्मत का काम चल रहा है। मरम्मत के इस काम के दौरान ही दीवारों पर लिखे यह नफरत भरे संदेश सामने आए हैं।

फडणवीस ने कहा-कोई मुझे बदनाम कर रहा है।
देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि जब उन्होंने वर्षा बंगला खाली किया था तब वहां ऐसा कुछ नहीं था। ना ही मेरे किसी जानने वाले ने ऐसा किया है। कोई मुझको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। इसको देखकर लगता है कि राजनीति कितने निचले स्तर तक जा रही है।