सार
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस विभाग के तीन जांबाज पुलिसवाले शहीद हो गए। पुलिसकर्मियों पर हमलावर बदमाश काले हिरण का शिकार कर रहे थे, जो हिरण को मारकर ले जा रहे थे। इसी दौरान जब पुलिसवालों ने इन्हें रोकना चाहा तो दोनों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।
गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी अपना फर्ज निभाते हुए तीन शहीद हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसको लेकर सीएम आवास में इमरजेंसी बैठक बुलाई और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने तीनों पुलिसकर्मियों के परिवार को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
'अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी'
बदमाशों की मुठभेड़ में शहीद हुई तीन पुलिसर्कमियों की मौत पर सीएम शिवराज चौहान ने दुख जताते हुए कहा कि गुना में शिकारियों का मुकाबला करते हुए हमारे पुलिस के जवानों ने शहादत दी है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी।
सीएम ने कहा- अपराधियों की लगभग पहचान हो गई। जांच चल रही है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।
एक-एक करोड़ रुपये सम्मान निधि के साथ शहीद का दर्जा मिला
सीएम ने कहा-पुलिस के साथी श्री राजकुमार जाटव, श्री नीरज भार्गव, श्री संतराम को शहीद का दर्जा देकर इनके परिवार को एक-एक करोड़ रुपये सम्मान निधि दी जायेगी। परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जायेगा। पूरे सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार होगा। वहीं इस मामले में सीएम ने कार्रवाई करते हुए कहा-घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब करने पर मैंने ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटाने का फैसला लिया है।
सीएम शिवराज ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
बता दें कि गुना के आरोन में हुई इस घटना के बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर हाईलेवल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा , सीएस, डीजीपी (भोपाल में न होने के कारण वर्चुअली जुड़ेंगे) , एडीजी ईंट., पीएस गृह, पीएस मुख्यमंत्री सहित पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहें। वहीं गुना के कलेक्टर और एसपी वर्चुअली तरीके से शामिल हुए।
शहीदों के अंतिम संस्कार में प्रभारी मंत्री शामिल होंगे
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि-हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। अपराधियों के खिलाफ़ ऐसी कार्रवाई करेंगे जो कि नजीर बन जाएगी। क्योंकि घटना दुखद और हृदय विदारक है। अपराधी जल्द से जल्द हमारी गिरफ्त में होंगे। सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घटना के दोषी अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। शहीद पुलिसकर्मियों के अंतिम संस्कार में प्रभारी मंत्री शामिल होंगे।
ऐसे शुरू हुई बदमाशों और पुलिसवालों की मुठभेड़
बता दें कि यह दिल दहला देने वाली घटना गुना जिले के आरोन इलाके में तड़के 3 से 4 के बीच की बताई जा रही है। जहां SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम को पता लगा कि बदमाश काला हिरण का शिकार कर अपने साथ ले जा रहे हैं। इसी दौरान जब पुलिसवालों ने इन्हें रोकना चाहा और इनकी घेराबंदी शुरू कर दी। लेकिन बदमाश भागते हुए शहरोक के जंगल में जाते हुए दिखे। पुलिस को देखते ही शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। पुलिस और शिकारियों के बीच हुईं भिडंत में दुर्भाग्यपूर्ण तीन जांबाज जवानों की मौत हो गई।