सार

यह मामला इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट का है, जहां अचानक एक महिला  4-5 बैग के साथ बिना टिकट मेन गेट तक पहुंच गई। वह फ्लाइट में बैठने की जिद कर रही थी, उसका कहना था कि उसे राहुल गांधी शादी करना है।

इंदौर (मध्‍य प्रदेश). इंदौर एयरपोर्ट पर हाली में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। यहां एक युवती ने देर रात जमकर हंगामा काटा। वह अंदर तक पहुंच गई और वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी भिड़ गई। कहने लगी कि मुझे जाने दो, में दिल्ली जा रहूी हूं, राहुल गांधी से शादी करने के लिए।

बिना टिकट पहुंची एयरपोर्ट
दरअसल, यह मामला इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट का है, जहां अचानक एक महिला  4-5 बैग के साथ बिना टिकट मेन गेट तक पहुंच गई। वह फ्लाइट में बैठने की जिद कर रही थी, उसका कहना था कि उसे राहुल गांधी शादी करना है। काफी जद्दोजहद के बाद उसे वहां से हटाय गया।

कहने लगी वो राहुल से प्यार करती है...
महिला ने एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पहले तो बदसलूकी की, फिर उनको रौब झाड़ने लगी कि देखते जाओ वह  राहुल गांधी की पत्नी बनने वाली है। इससे बार सबको देखती हूं। उसने कहा कि उससे राहुल मिलने नहीं आता, इसलिए वह खुद उससे शादी करने जा रही है। जब में उनकी पत्नी बन जाऊंगी तो तुम सारे मुझे सैल्यूट करते  दिखेगो।

पुलिस जांच में सामने आई सारी सच्चाई
जब मामला बढ़ता गया तो सुरक्षाकर्मियों को महिला को निकालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती परदेशीपुरा इलाके की रहने वाली है। उसके परिजनों के मुताबिक, वह मानसिक रूप से बीमार है। वो आए दिन बिना बताए इसी तरह घर से निकल जाती है।