सार

इंदौर में हुई एक घटना ने सनसनी फैला दी है। जहां एक महिला ट्यूशन टीचर ने अपनी कोचिंग की छात्राओं से पहले यौन दुर्व्यवहार किया। फिर उनका विडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया। 

इंदौर. अभी तक आपने मेल टीचर के जरिए छात्राओं के यौन शोषण की खबरे सुनी थी। लेकिन मध्य प्रदेश में हुई एक घटना ने सनसनी फैला दी है। जहां एक महिला ट्यूशन टीचर ने अपनी कोचिंग की छात्राओं से पहले यौन दुर्व्यवहार किया। फिर उनका विडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया। 

बच्चियों के कपड़े उतारकर वीडियो बना बॉयफ्रेंड को भेजा
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला मंगलवार को इंदौर शहर में सामने आया है। जहां 19 साल की लेडी टीचर ने पहले तो अपने यहां कोचिंग आने वाली 3 और 6 की लड़कियों को कपड़े उतारे। फिर इसके बाद उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगी। इतना ही नहीं घिनौनी मानसिकता का परिचय यहीं नहीं थमा। फिर उसने बच्चियों के प्राइवेट पार्ट्स में पेंसिल डाली और वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेज दिया।

बेटियों की बात सुनकर हैरान रह गई मां...
शाम में घर आने के बाद जब एक बच्ची ने अपनी मां से प्राइवेट पार्ट्स में दर्द होने के बात कही तो मां ने कहा क्या हुआ। इसके बाद मासूम ने रोते हुए कहा की टीचर टीदी ने कपड़े उतरकर कुछ किया था। इसके बाद महिला ने अपनी बड़ी बेटी से पूछा तो उसने भी ऐसा ही कुछ जवाब दिया। 

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
महिला ने इस बात की जानकारी अपने पति को बताई तो वह पहले तो हैरान हुए फिर इसके बाद पड़ोस में रहने वाली टीचर के घर गया और उसकी जमकर पिटाई की।  पुलिस के पास जाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने इस अपराध को अंजाम देने वाली 19 साल की युवती और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।