सार

साध्वी ने कहा कि इसलिए सभी को देसी गाय का पालन सभी को करना चाहिए। क्योंकि गाय का गो मूत्र जीवन दायिनी होता है। उन्होंने बताया कि गोमूत्र को साफ कपड़े से 16 बार छानना होता है। यह एसिड की तरह काम करता है। इससे पेट पूरी तरह साफ हो जाता है। पेट से ही सभी तरह की बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।

भोपाल. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भोपाल से भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि रोजाना गोमूत्र पीने से फेंफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है। साधवी ने कहा कि इसी वजह से वह अब तक इस महामारी से बची रही हैं और आगे की उनका कुछ नहीं होगा।

साध्वी ने कहा-मुझे कभी कोरोना नहीं होगा
दरअसल, सांसद साध्वी प्रज्ञा रविवार को भोपाल के बैरागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची हुईं थीं। इस दौरान उन्होंने गोमूत्र को कोरोना से हराने वाली दवा बताई। उन्होंने कहा मैं खुद भी गौमूत्र अर्क लेती हूं अभी तक कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ी और ना ही लेनी पड़ेगी। सांसद के बयान के एक दिन बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

सांसद साध्वी ने बताया कैसे करें गो मूत्र सेवन
साथ ही साध्वी ने कहा कि इसलिए सभी को देसी गाय का पालन सभी को करना चाहिए। क्योंकि गाय का गो मूत्र जीवन दायिनी होता है। उन्होंने बताया कि गोमूत्र को साफ कपड़े से 16 बार छानना होता है। यह एसिड की तरह काम करता है। इससे पेट पूरी तरह साफ हो जाता है। पेट से ही सभी तरह की बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।