सार
बालीवुड के अभिनेता आमिर खान द्वारा मध्य प्रदेश में हिंदु धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ कुछ हिंदु संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया है साथ ही आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत भी दी है।
भोपाल. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री एक बार फिर भड़के हुए नजर आए। उन्होने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को नसीहत भी दे दी है। दरअसल कलाकार आमिर खान द्वारा एक निजी बैंक का एडवरटाइजमेंट जारी किया गया है। जिसमें वे एक जमाई के रूप में घर में प्रवेश करते हुए दिखाए गए है। उनके इस एड में कियारा अडवानी भी नजर आ रही है। इसके बाद वे फिर से हिंदु भावनाओं को आहत पहुंचाने के चलते विवादों में आ गए। वहीं शिकायत के बाद एम पी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नसीहत दी है कि वे धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का प्रयास नहीं करे।
जमाई बन गृह प्रवेश करते दिखाया गया
प्राइवेट बैंक के लिए बनाए गए इस ऐड में एक्टर आमिर खान और कियारा आडवानी नई शादी करने के बाद गृह प्रवेश करने का सीन दिखाया गया है। इसमें दूल्हा दुल्हन के घर रहने जाता है। वह इसमें जैसी नई दुल्हन के आने पर गृह प्रवेश करती है वैसे ही वे इंट्री करते हुए नजर आ रहे है वो कह रहे है ताकि लड़की अपने बीमार पिता की देखभाल कर सके। उनकी इस तरह परंपरा को तोड़ने का सीन देखने के बाद लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
गृहमंत्री ने कही ये बात
इसके बाद इस ऐड की शिकायत मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंची तो उन्होंने कहा कि विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्थाएं आहत होती हैं। मिश्रा ने आगे कहा कि एक्टर आमिर खान ने एक प्राइवेट बैंक के प्रचार में दुल्हन के गृह प्रवेश को लेकर जो संदेश दिया है, वह आहत करने वाला है। यह धार्मिक आस्था व रीति रिवाज पर सीधा प्रहार है। मुझे इस संबंध में शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन से भावनाए आहत होती है। उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं है। मेरा आमिर खान से अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति रिवाजों को ध्यान में रखकर ही कोई भी एडवरटाइजमेंट करे। मिश्रा ने कहा मैने भी यह प्रचार देखा जो कि गलत लगा।
हिंदु संगठनों ने दर्ज कराया विरोध, बॉलीवुड निर्देशक ने दर्ज कराई आपत्ति
आमिर खान के इस प्रचार का विरोध संस्कृति मंच ने भी किया है। उन्होने कहा कि हिंदु धर्म पर हमारे देवी देवताओं पर हमला करना ही आपका उद्देश्य हो गया है। हमारे रीति रिवाजों को बदलने का ठेका आपने ले रखा है। वहीं इस प्रचार को लेकर द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी ऑब्जेक्शन जताया है। विवेक ने एड को शेयर कर लिखा कि मैं यह समझने में असफल रहा कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं।
पहले भी रहे विवादों में
जानकारी हो कि यह पहला मामला नहीं है जब एक्टर आमिर खान विवादों में रहे हो। साल 2016 में आमिर खान ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव भारत में असहज महसूस करती है। तब भी उनको लेकर लोगों ने विरोध किया था।
यह भी पढ़े- लेदर के कपड़ों में हनुमान तो बिना तिलक का रावण, आदिपुरुष टीजर पर भड़के MP के गृहमंत्री, डायरेक्टर को