सार
Travel Tips: विशाखापट्टनम में वीकेंड पर घूमने के लिए रुशिकोंडा, भीमुनिपटनम बीच, कटिकी वॉटरफॉल, थोटलकोंडा बौद्ध स्थल, रॉस हिल चर्च जैसी छुपी जगहें जरूर देखें। जानें घूमने से लेकर बजट की तक पूरी जानकारी।
Vizag Travel Guide: घूमने के लिए बीच सबसे बढ़िया ऑप्शन होता है। गर्मी हो या सर्दी पर यहां रिलेक्स आप कर सकते हैं। अक्सर लोग बीच देखने के लिए गोवा या फिर गोकर्णा जाना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं, आध्र प्रदेश में ऐसे कई बीच हैं जो आपका दिल जीत लेंगे। आज हम आपको साउथ के पॉपुलर डेस्टिनेशन वाइजैग के बारे में बताएंगे। जहां पर आप केवल वीकेंड में घूम सकते हैं। इसके लिए क्या बजट चाहिए, कहां घूमें। जिसकी जानकारी देखें यहां।
1) वाइजेग में घूमने की जगह
कटिकी वॉटरफॉल- वाइजेग के मशहूर बीच और बोरा केव्स तो सभी जानते हैं लेकिन यहां आ रहे हैं तो कटिकी वॉटरफॉल जरूर चाहिएं। ये केव्स से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां पर आप हरियाली और भीड़ से दूर वक्त बिता सकते हैं।
थोटलकोंडा बौद्ध स्थल- पहाड़ी पर बना यह पुराना बौद्ध स्थल इतिहास प्रेमियों और अच्छी व्यू देखने वालों के लिए बेहतरीन है।
टेनेटी पार्क: समुद्र के किनारे बसा यह पार्क सुकून भरी सैर और फोटोग्राफी के लिए बढ़िया है।
भीमुनिपटनम बीच (भीमली): आरके बीच की तुलना में कम भीड़-भाड़ वाला यह बीच शांति और पुरानी इमारतों के लिए जाना जाता है।
2) विशाखापटनम कैसे पहुंचे ?
अगर फ्लाइट से आ रहे हैं तो वाइजैग देश के ज्यादातर राज्यों से जुड़ा हुआ है। आप सीधे विशाखापटनम इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ सकते हैं। जहां से होटल और फेमस जगहों के लिए टैक्सी-कैब मिल जाएगी। ट्रेन से आ रहे हैं तो विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन एक बड़ा स्टेशन हैं। जहां हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली जैसे शहरों से ट्रेनें मिलती हैं। इसके अलावा नेशनल हाईवे (NH 16, NH 516C) से जुड़ा हुआ है।
3) बजट में यात्रा करने के टिप्स
अकेलें आ रहे हैं तो 10-12 हजार में ट्रिप कंप्लीट हो जाएगी। जबकि किसी के साथ आने पर ये बजट 25 हजार तक जा सकता है। यहां पर बजट होटल और गेस्ट हाउस ₹800–₹1,500 में मिल जाते हैं। होमस्टे और हॉस्टल्स इससे भी सस्ते हो सकते हैं। इसके अलावा फूड की बात करें तो लग्जरी रेस्टोरेंट की बजाय
स्ट्रीट फूड और लोकल ढाबों पर जाएं। जहां ₹100–₹300 में अच्छा खाना मिल जाता है। आंध्र स्पेशल थाली और सीफूड जरूर ट्राय करें। वहीं, ट्रेवल करने के लिए स्कूट-कार रेंट पर ली जा सकती है।