अमेरिका ने भारत यात्रा के लिए अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है, जिसमें बढ़ते अपराध और आतंकवाद का खतरा बताया गया है। खासकर कुछ राज्यों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
American Travel Advisory: भारत में घूमने फिरने की एक नहीं हजारों जगह है, यहां तीर्थ, मंदिर, नदी, पहाड़, समुद्र, जंगल, सब कुछ मिलेगा एक ही जगह। भारत की खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट पर घूमने और एक नई मेमोरी बनाने भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों से लोग आते हैं। जापान, चाइना, ताइवान, मीडील ईस्ट, यूरोप, अमेरिका और अफ्रिका समेत कई बड़े से लेकर छोटे देशों से लोग यहां अपनों के साथ खास वक्त बिताने आते हैं, ऐसे में अमेरिका ने अपने देश के नागरिकों के लिए भारत को लेकर एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी किया है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत यात्रा पर आने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए लेवल-2 की ट्रेवल एडवाइजरी जारी किया है। इसमें भारत में बढ़ते अपराध और आतंकवाद के चलते अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए यहां के यात्रा के लिए सावधानी बरती है। 16 जून को जारी इस एडवाइजरी में कहा है कि बलात्कार अभी भारत में तेजी बढ़ने वाले अपराध में से एक है, भारत में टूरिस्ट स्पॉट में सेक्शुअलग असॉल्ट, हिंसक अपराध होते हैं, जो कि भारत के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी करने का एक कारण है।
आतंकवाद हमला को लेकर नागरिकों को चेताया
ट्रेवल एडवाइजरी में ये कहा गया है कि आतंकवादी भारत में बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं, जिसका शिकार कोई भी बन सकता है। वे टूरिस्ट लोकेशन, ट्रांसपोर्टेशन शॉपिंग मॉस, ट्रांसपोर्टेशन हब और सरकारी संस्थानों को ये आतंकवाद हमला के लिए निशान बनाते हैं। इस खतरे के कारण भारत में कार्यरत अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को यात्रा के लिए अनुमति लेना पड़ेगा।
इन राज्यों को लेकर जारी किया है विशेष चेतावनी
अमेरिकी विदेश विभाग ने जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर और मध्य एवं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को सुरक्षा के नजर से सेंसिटिव कहा है। अगर इन जगहों पर यात्रा कर रहे हैं, तो उन्हें खास सावधानी बरतनी चाहिए। इन सेंसिटिव एरिया के अलावा एडवाइजरी में झारखंड, बिहार, मेघालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल के नाम को एडवाइजरी में लेते हुए कहा कि यदि कोई कर्मचारी इन छेत्रों पर ट्रेवल करना चाहते हैं, तो अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके अलावा भारत और नेपाल बॉर्डर के लैंड रूट पार न करें।