Famous Diwali mela in Delhi: दिल्ली सिर्फ चांदनी चौक और कनॉट प्लेस तक ही सिमित नहीं है, यहां दिवाली में बहुत बड़े मेले लगते हैं, जहां सिर्फ घूमने नहीं बल्कि पूरे घर की खरीदारी कर सकते हैं। यहां हम आपको दिल्ली के 5 बड़े मेला के बारे में बताएंगे।
Diwali Mela in Delhi: दिल्ली में दिवाली का त्योहार सिर्फ दीये और मिठाइयों तक ही नहीं है, बल्कि ये पूरे शहर में फैले रंगीन मेलों, शॉपिंग स्टॉल्स, फूड, और झिलमिलाती सजावट का भी उत्सव है, जो शहर का अलग रूप-रंग लोगों के सामने लेकर आता है। अगर आप इस बार दिवाली की पूरी तैयारियां एक ही जगह करना चाहते हैं, चाहे सजावट की चीजें हों, फैशन ज्वेलरी, आउटफिट्स या घर की सजावट, तो दिल्ली के इन टॉप 5 दिवाली मेले आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन मेलों में न सिर्फ आप अपनी घर की चीजें खरीद सकते हैं, बल्कि दोस्तों के साथ इस मेले में घूमने आकर यहां पूरी मौज-मस्ती कर मेला का मजा ले सकते हैं।
दिवाली उत्सव, नोएडा हाट (6 से 23 अक्टूबर)
नोएडा हाट का दिवाली उत्सव हर साल हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा करता है। यहां आपको पारंपरिक हैंडलूम से लेकर मिट्टी के दीये, होम डेकोर और फेस्टिवल कपड़ों की शानदार रेंज मिल जाएगी। खास बात यह है कि ये एंट्री फ्री है और यहां फोक म्यूजिक, फूड स्टॉल्स और लाइव कल्चरल परफॉर्मेंस माहौल को और भी रंगीन बना देते हैं। शाम के समय यहां की जगमग लाइटिंग पूरे मेले को किसी फेयरीलैंड जैसा बना देती है।
इसे भी पढ़ें- Diwali Shopping Market: शॉपिंग के लिए पैसा वसूल गुड़गांव की फेमस मार्केट
दिवाली एक्सीबिशन, कनॉट प्लेस (15 से 25 अक्टूबर)
दिल्ली का दिल कहलाने वाला सीपी (Connaught Place) इस बार दिवाली एक्सीबिशन के रंग में रंगा है। यहां शॉपिंग का मजा और भी बढ़ जाता है जब आपको एक ही जगह पर ट्रेंडी ड्रेस, डिजाइनर ज्वेलरी, होम डेकोर, और दीवाली गिफ्ट्स की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। फ्री एंट्री के साथ यह जगह परिवार और दोस्तों संग दिवाली शॉपिंग के लिए एकदम बेस्ट डेस्टिनेशन है।
दिवाली मेला, संडे नर्सरी (11 अक्टूबर)
अगर आप कुछ हटकर और शांत माहौल में दिवाली की खरीदारी करना चाहते हैं, तो संडे नर्सरी का दिवाली मेला आपके लिए एकदम सही जगह है। यहां गार्डनिंग, हैंडीक्राफ्ट और नेचुरल प्रोडक्ट्स के स्टॉल्स लगाए जाते हैं। मिट्टी के दिये, पौधे और ऑर्गेनिक डेकोर आइटम्स के साथ यह मेला इको फ्रेंडली दिवाली मनाने वालों के लिए एकदम खास है। और हां, यहां भी एंट्री बिल्कुल फ्री है।
फेस्टिवल ऑफ लाइट, नेचर बाजार (3 से 15 अक्टूबर)

नेचर बाजार में लगने वाला फेस्टिवल ऑफ लाइट मेला हर साल दिवाली सीजन की शुरुआत कर देता है। यहां भारत के विभिन्न राज्यों से आए कारीगर अपने पारंपरिक हस्तशिल्प और डेकोर आइटम्स बेचते हैं। लकड़ी के शोपीस, हैंडमेड कैंडल्स और एथनिक ज्वेलरी के शौकीनों के लिए यह मेला परफेक्ट शॉपिंग डेस्टिनेशन हो सकता है। फूड कोर्ट में मिलने वाले पारंपरिक व्यंजन यहां की रौनक को और ज्यादा बढ़ा देते हैं।
इसे भी पढ़ें- Diwali 2025: दिवाली पर मथुरा घूमने का प्लान ? शॉपिंग के लिए मिस न करें ये 4 बाजार
दिवाली मेला, दिल्ली हाट जनकपुरी (11 से 15 अक्टूबर)
दिल्ली हाट जनकपुरी में लगने वाला दिवाली मेला सबसे पॉपुलर माना जाता है। यहां शॉपिंग के साथ-साथ फोक आर्ट एंड म्यूजिक, डांस परफॉर्मेंस और बच्चों के लिए खास एक्टिविटी भी होती हैं। आप यहां ट्रेडिशन और मॉडर्निटी का बेहतरीन संगम देख सकते हैं। फ्री एंट्री के साथ यह मेला पूरे परिवार के लिए एंटरटेनमेंट और शॉपिंग का शानदार लोकेशन है।
क्यों जाएं इन दिवाली मेला में?
इन मेला में आपको न सिर्फ किफायती शॉपिंग करने का मौका मिलता है बल्कि यह पूरे परिवार के लिए एक आउटिंग जैसा अनुभव बन जाता है। देसी क्राफ्ट, हैंडलूम, होम डेकोर, फैशन और फूड, सब कुछ आपको एक ही जगह पर मिल जाएगा। साथ ही, फोक म्यूजिक और लाइव परफॉर्मेंस दिवाली सेलिब्रेशन को और भी ज्यादा शानदार बना देगा।
