सार

शादी से पहले बैचलर पार्टी का प्लान है? बजट की चिंता छोड़िए! शिमला, गोवा, देहरादून जैसे 5 शानदार ठिकाने जहाँ कम खर्च में भी खूब मस्ती होगी।

Bachelor Party Places: आजकल शादी से पहले बैचलर पार्टी मनाने का नया फैशन है, जिसमें दोस्तों के साथ मस्ती और नाच-गाना करके खुलकर लोग एन्जॉय करते हैं। लेकिन शादी में इतने खर्चे होते हैं कि ज्यादातर लोग उन खर्चों के कारण बैचलर पार्टी मनाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वे कहीं बाहर जाकर पार्टी करेंगे तो और भी ज्यादा खर्चा होगा। अगर आप भी शादी करने जा रहे हैं और खर्चे के बारे में सोचकर बैचलर पार्टी मनाने का प्लान नहीं बना रहे हैं, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप कम बजट में भी फुल मस्ती कर सकते हैं और अपनी बैचलर पार्टी को यादगार बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 जगहों के बारे में।

शिमला (Shimla)

अगर आप गर्मियों में यहां जाएंगे, तो आपको गर्मी का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा, क्योंकि गर्मियों में भी यहां का मौसम काफी सुहाना रहता है। यहां पहाड़ों की वादियों और सुहाने मौसम के बीच दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी मनाना काफी मजेदार होता है। यहां आप शिमला के लोकल फूड को अपनी पार्टी में शामिल करके इस पार्टी को और भी यादगार बना सकते हैं। साथ ही, आप यहां कैंपिंग का रोमांचक अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। यह जगह काफी सस्ती मानी जाती है, इसलिए यहां आपका ज्यादा पैसा खर्च नहीं होगा और आप खूब एन्जॉय कर पाएंगे।

गोवा (Goa)

गोवा घूमने का शौक हर किसी को होता है। गोवा बीच पर मस्ती करने का अपना ही मजा है। यहां नाइट पार्टी में लाइव म्यूजिक के साथ बैचलर पार्टी मनाकर आप यहां खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं। आप यहां सस्ती बीयर के साथ सीफूड भी ट्राई कर सकते हैं।

देहरादून (Dehradun)

बैचलर पार्टी मनाने के लिए देहरादून सबसे अच्छी जगह है। यहां आपके पास हर तरह के ऑप्शन मौजूद हैं, जिसकी वजह से आपका बजट कंट्रोल में रहता है। साथ ही, यहां पहुंचने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होती। जब आप यहां बैचलर पार्टी मनाने आएं, तो कोशिश करें कि वीकेंड पर न आएं, क्योंकि वीकेंड पर आपको यहां थोड़ी भीड़ मिल सकती है।

कसोल (Kasol)

अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांति से अपनी बैचलर पार्टी मनाना चाहते हैं, तो आपके लिए कसौल सबसे अच्छी जगह है। यहां अपनी पार्टी मनाने के अलावा आप गिल्बर्ट ट्रेल, मंकी पॉइंट, क्राइस्ट चर्च, सनसेट पॉइंट और सनराइज पॉइंट जैसी मशहूर जगहों को भी देख सकते हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh)

ऋषिकेश की खूबसूरती यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है। यहां बैचलर पार्टी मनाना आपकी जिंदगी का सबसे यादगार पल हो सकता है। ऋषिकेश में पार्टी के साथ-साथ आप रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग का रोमांचकारी अनुभव भी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां के कैफे में अपने दोस्तों के साथ मस्ती भरे पल भी बिता सकते हैं, जो शादी के बाद शायद ही आपको नसीब हो।