Railway Tatkal Reservation New Rules: रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले तैयार करने, वेटिंग टिकट के नए नियम, तत्काल टिकट के लिए आधार व ओटीपी वेरिफिकेश जैसे बड़े बदलाव लागू किए हैं, जानें पूरी जानकारी।
ट्रेन में रिजर्वेशन करने के बाद भी यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट का इंतजार करना पड़ता था। जिस पर अब रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। पहले वेटिंग चार्ट यात्रा से 4 घंटे पहले बनता था। लेकिन अब इसे बदलने के निर्णय पर मुहर लगी है। जहां वेंटिग टिकट वालों को पहले से ये पता चला जाएगा ताकि यात्रियों को दिक्कत ना हो। इस नियम का पालन 1 जुलाई से कुछ चुनिंदा ट्रेनों में लागू किया होगा। हालांकि धीरे-धीरे हर ट्रेन के लिए फॉलो किया जाएगा।
1) रिजर्वेशन का नया नियम क्या है?
जो ट्रेनों की शुरुआत दोपहर दो बजे से पहले होती है। उनके रिजर्वेशन एक दिन पहले रात 9 बजे तैयार कर लिया जाएगा। वहीं, यदि ट्रेन सुबह आठ बजे की है। तो उसका चार्ट रात 9 बजे बनेगा।
2) किस कोच में वेटिंग टिकट नहीं मिलेगी ?
रेलवे के नए नियम के अनुसार, यदि आपका टिकट वेटिंग पर है। तो सिर्फ जनरल कोच में यात्रा करनी होगी। यानी आप स्लीपर और एसी कोच में ट्रैवल नहीं कर सकते हैं। अगर ऐसा करते पाए गए तो जुर्माने का भुगतान भी करना होगा।
3) तत्काल टिकट बुक करने का तरीका
अगर आप 1 जुलाई 2024 के बाद तत्काल टिकट बुक करते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 जुलाई से बुकिंग के समय ओटीपी वेरिफिकेशन भी करना होगा। ये नियम फर्जी बुकिंग रोकने के लिए लाया गया है।
4) तत्काल टिकट बुकिंग के नये नियम
तत्काल बुकिंग के लिए रेलवे नये नियम लाया है। जिसके अनुसार आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद ही टिकट बुक की जा सकती है।
5) तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव क्यों किया गया ?
अक्सर तत्काल की टिकट शुरू होते ही बीच में बैठे दलाल फर्जी तरीकों से टिकट खरीद लेते हैं। जिस वजह से आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस लाया गया है। जिसके माध्यम से वही लोग टिकट बुक कर सकेंगे। जिनका आधार वेरिफाइड होगा।
6) तत्काल बुकिंग के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है?
इस सवाल का जवाब हां। रेलवे के नये नियमों के अनुसार, अगर आप IRCTC या फिर किसी भी एप के जरिए टिकट बुक कर रहे हैं तो वहां सबसे पहले आधार मांगा जाएगा। इसके बाद अकाउंट लिंक होगा। तब जाकर कही आप बुकिंग कर पाएंगे। यदि आधार नहीं है तो बुकिंग नहीं कर सकते हैं।
7) रेलवे काउंटर पर तत्काल टिकट कैसे बुक करें ?
ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन रेलवे काउंटर पर तत्काल बुकिंग कर रहे हैं तो 15 जुलाई 2025 के बाद से आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है। यहां आधार नंबर का वेरिफिकेशन OTP के जरिए किया जाएगा। यदि आप किसी और का टिकट बुक कर रहे हैं तो उसका आधार नंबर और ओटीपी की जरूरत पड़ेगी।
8) IRCTC अकाउंट से आधार कैसे लिंक करें ?
ज्यादातर लोग अब ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते हैं। ऐसे में आपको भी तत्काल टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी में केवाईसी करना अनिवार्य होगा। इसके लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। सामने न्यू पेज खुलकर आएगा। जहां लॉनिग या माई प्रोफाइल पर क्लिक करें। यहीं पर Aadhar Card Link का विकल्प मिलेगा। आधार नंबर डालने के बाद OTP मांगेगा। ध्यान रहे, मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना चाहिए। वरना ओटीपी नहीं आएगा।
9) आधार का ओटीपी न आने पर क्या करें ?
आधार कार्ड से लिंक करने के बाद यदि ओटीपी नहीं आ रहा है तो आप IRCTC Helpline 139 पर या UIDAI की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं।
10) तत्काल टिकट कितने घंटे पहले बुक कर सकते हैं?
अगर तत्काल टिकट चाहिए तो इसे आप ट्रेन एक के जाने से एक दिन पहले बुक कर सकते हैं। जहां AC क्लास की बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है। जबकि नॉन-AC क्लास (स्लीपर, सेकंड सीटिंग) के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है। बुकिंग ट्रेन के चलने से लगभग 24 घंटे पहले खुलती है।
11) तत्काल में कितनी सीट होती है?
मीडिया रिपोर्ट्स बताती है, एक तत्काल टिकट पर अधिकतम चार यात्रियों के लिए सीट बुक की जा सकती है। हालांकि कुल तत्काल कोटा (कुल सीटें) हर ट्रेन और क्लास में अलग-अलग होती हैं, लेकिन एक बार में एक यात्री अधिकतम 4 लोगों के लिए ही तत्काल टिकट बुक कर सकता है
12) तत्काल टिकट का किराया कितना होता है?
तत्काल टिकट का किराया सामान्य किराए से अधिक होता है। इसमें नॉर्मल किराए के अलावा एक तत्काल शुल्क भी जोड़ा जाता है।
IRCTC जल्द लाएगा नया सिस्टम
रिजर्वेशन सिस्टम में इस साल के अंत तक बड़ा बदलाव हो सकता है। रेलवे नया Passenger Reservation System लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। जहां अभी 32,000 टिकट 1 मिनट में बुक किये जा सकते हैं। जिसे बढ़ाकर 1.5 लाख किया जाएगा। इसके अलावा मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, आसान इंटरफेस मिलेगा।