Kerala Travel: अगर आप मानसून में प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं तो केरल जाएं। यहां आयुर्वेदिक स्पा, झरने और हरे-भरे रास्ते आपको शांति और ताजगी का अनुभव देंगे।

Kerala Travel For mental peace: बारिश के मौसम में लोग अक्सर ग्रीनरी को एक्सप्लोर करने देश के विभिन्न राज्यों में जाते हैं। अगर आपको मन की शांति चाहिए और प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी देखने हैं तो आप केरल को चुन सकती है। केरल में न सिर्फ आपको आयुर्वेदिक स्पा मिलेगा बल्कि हरे-भरे खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे। आईए जानते हैं बारिश के मौसम में केरल में किन स्थानों का लुफ्त उठा सकते हैं जिससे मानसिक शांति मिले।

केरल में आयुर्वेदिक स्पा देगा सुकून

View post on Instagram
 

केरल में आपको एक नहीं बल्कि कई आयुर्वेदिक स्पा मिल जाएंगे जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज करते हैं। बारिश से लगाकर ठंड के मौसम तक में इन स्पा में लगातार बुकिंग होती रहती है। अगर आपके पास जुलाई से अगस्त के बीच में समय है तो आप केरल जाकर स्पा का लुफ्त उठा सकते हैं। ऐसा करके न सिर्फ आपको मानसिक शांति मिलेगी बल्कि शरीर भी रिलेक्स फील करेगा। सपा में आयुर्वेदिक डॉक्टर और चिकित्सकों द्वारा हर्बल तेल और आयुर्वेदिक मिश्रण का इस्तेमाल करके उपचार दिया जाता है। चूंकि बारिश के मौसम में अधिक मात्रा में औषधीय वनस्पतियां उपलब्ध होती है, इसलिए बारिश का मौसम आयुर्वेदिक स्पा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

केरल में लें खूबसूरत झरने का मजा

वायनाड, व्याथिरी, थेक्कडी, अथिराप्पल्ली और मुन्नार अपने झरने के लिए फेमस हैं। अगर आप अगस्त तक भी केरल जाते हैं तो आपको झरने का लुत्फ उठाने को मिलेगा। झरने के पास कुछ देर बैठने से मन को शांति मिलती है। अगर आप किसी नई जगह पर जा रहे हैं तो ट्रेवल गाइड से इस बारे में बात जरूर कर लें। 

हरे-भरे पेड़ों से लदे घुमावदार रास्ते

मुन्नार, वायनाड, पोनमुडी, वागामोन आदि के रास्तों में आप खुले मौसम में वॉक करके भी प्राकृति खूबसूरती का मजा ले सकते हैं। बारिश के मौसम में कुछ स्थानों में चाय की खुशबू का मजा भी ले सकते हैं। चाहे तो किराएं पर जीप कर लें ताकि घुमावदार रास्तों में किसी प्रकार की समस्या न हो।