Jaipur Famous Market List: जयपुर में करवा चौथ और दिवाली की शॉपिंग के लिए यहां देखें बेस्ट मार्केट लिस्ट, जहां पर कपड़े नहीं बल्कि ज्वेलरी भी सस्ते दामों पर खरीदी जा सकती है। जानिए इनके नाम और पहुंचनने का रूट। 

Famous Market in Jaipur: पिंक सिटी जयपुर खूबसूरती के अलावा शॉपिंग का बड़ा हब है। करवा चौथ (Karwa Chauth) और दीवाली (Diwali 2025) के लिए शॉपिंग करनी है लेकिन बाजार कौन सी जाएं, इसके बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको जयपुर की फेमस बाजार की लिस्ट बताएंगे। जहां कपड़ों, ज्वेलरी और एक्सेसरीज की बेहतरीन रेंज मिलेगी। चलिए जानते हैं ये मार्केट कहां स्थित हैं और यहां कैसे पहुंचा जा सकता है।

View post on Instagram

जयपुर का बापू बाजार

लाख के कंगन जयपुर की पहचान है। बैंगल, चूड़ी खरीदने के लिए बापू बाजार एक्सप्लोर कर किया जा सकता है। यहां ट्रेडिशनल राजस्थानी मोजरी और चमड़े की जूतियां भी मिलती हैं। इसके अलावा यहां पर राजस्थानी पोशाक से लेकर जामदानी, हैंडलूम साड़ियों की वैरायटी मिल जाएगी। ये बाजार ब्लॉक प्रिंट फैब्रिक के लिए प्रसिद्ध है।

बापू बाजार कैसे पहुंचे- मेट्रो से यहां आया जा सकता है। पिंक लाइन के चांदपोल मेट्रो स्टेशन बाजार की दूरी 1 किलोमीटर है। ऑटो या रिक्शा से सीधे यहां पहुंचा जा सकता है, जोकि एलिवेटेड अजमेर रोड से होकर गुजरती है। दूसरे शहर से आ रहे हैं तो जयपुर रेलवे स्टेशन से बाजार मात्र 4 किलोमीटर दूर है।

ये भी पढ़ें- नए नवेली दुल्हनें ध्यान दें ! करवा चौथ शॉपिंग के लिए परफेक्ट कानपुर की ये मार्केट

जयपुर में जौहरी बाजार कहां है?

हवा महल के पास स्थित जौहरी बाजार टूरिस्टों के लिए बड़ा शॉपिंग हब है। अगर आप सस्ते दामों में ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं। इस मार्केट में पारंपरिक राजस्थानी ज्वेलरी का स्टॉक मिल जाएगा। इसके अलावा, सोना, चांदी, रूबी, हीरा, पन्ना जूलरी के अलावा कुंदन और मीनाकारी वर्क ज्वेलरी की बड़ी-बड़ी दुकानें हैं, जिन्हें देखा जा सकता है। बाजार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।

जौहरी बाजार कैसे पहुंचे- मेट्रो से आ रहे हैं तो बड़ी चोपड़ स्टेशन तक आएं, यहां से सीधे मार्केट के लिए ऑटो मिल जाएगा। बड़ी चोपड़ से सीधे बस और ऑटो रिक्शा भी मिल जाएंगे। दूसरे शहर से आ रहे हैं तो ये बाजार रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर है।

ये भी पढ़ें- Delhi 5 Markets for Designer Outfits: लाखों के डिजाइनर कपड़े अब सस्ते में, दिल्ली के 5 मार्केट से खरीदें फर्स्ट कॉपी

त्रिपोलिया बाजार किस लिए प्रसिद्ध है?

सोने-चांदी के बढ़े भाव के बीच पिंक सिटी स्थित त्रिपोलिया बाजार करवा चौथ पर फैशनेबल लुक दे सकता है। ये मार्केट कलरफुल एक्सेसरीज और ज्वेलरी का खजाना है। यहां पर लाख की चूड़ियां, नेकलेस और ब्राइडल आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बड़ी रेंज देखने को मिलती है। कपड़े खरीदना चाहते हैं बांधनी फैब्रिक एक्सप्लोर करें।

कैसे पहुंचे- त्रिपोलिया बाजार भी पिंक सिटी में आता है। यहां के लिए चौपड़ मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन से सीधा वाहन मिल जाएगा।

पुरोहित जी का कटला बाजार जयपुर

ये जगह उन लोगों के लिए स्वर्ग है जो साड़ियों की अलग-अलग वैरायटी चाहते हैं। यहां पर लहंगा, साड़ी के अलावा हर तरह के इंडो वेस्टर्न आउटफिट की रेंज मिल जाएगी। ये बाजार रविवार को बंद रहती है। इसलिए वीकेंड या फिर वीक डेज पर ही आएं।

कैसे पहुंचे - बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन से हवा महल की ओर चलने पर सीधे बाजार आ जाता है। यहां आने के लिए किसी भी तरह की ऑटो-रिक्शा की जरूरत नहीं पड़ेगी।

करवा चौथ- दीवाली शॉपिंग टिप्स

  • फेस्टिव सीजन में भीड़ ज्यादा रहती है इसलिए वीकेंड की बजाय वीकडेज पर शॉपिंग करें।
  • कई दुकानदार UPI नहीं लेते हैं, इसलिए पास में थोड़ा कैश भी रखें।
  • शॉपिंग के दौरान वक्त ज्यादा लग सकता है, इसलिए कंफर्टेबल कपड़े पहनें ताकि आसान से घूम सकें।
  • बाजार जाते वक्त कैरी बैग करें, ताकि सामान आसानी से रखा जा सके और आपको दिक्कत भी न हो।
  • शाम या दोपहर में बाजार जाने की बजाय सुबह 10 या 11 बजे जाएं, इस दौरान आमतौर पर भीड़ कम रहती है।