IRCTC Update: आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब बिना कैंसिलेशन चार्ज दिए रेल टिकट की तारीख बदली जा सकेगी। जानिए कैसे मिलेगा यह फायदा, क्या रहेगा किराए का अंतर और किन यात्रियों को सबसे ज्यादा सुविधा होगी।

समय से पहले रेल टिकट बना लेना और फिर अचानक से प्लान बदल जाने पर टिकट कैंसिल करना जेब पर भारी पड़ता है। जर्नी किसी कारण से कैंसिल हो जाने या फिर जर्नी डेट चेंज करने के लिए भी कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है। लेकिन अब आईआरसीटीसी (IRCTC) नया रूल लाई है, जिसके तहत यात्री बिना अतिरिक्त शुल्क दिए टिकट की डेट में बदलाव कर सकते हैं। अगर अचानक से प्लान में बदलाव हो जाए, तो टिकट कैंसिल करने या नई टिकट बनाने की जरूरत नहीं होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार कंफर्म टिकट मिलने की गारंटी पूरी तरह से सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। यात्री को सिर्फ किराए का ही अंतर देना पड़ेगा। आइए जानते हैं IRCTC ने क्या नियमों में बड़े बदलाव किए हैं।

अब बदल सकेंगे जर्नी की तारीख

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर एप में लॉगिन करके बुक की गई टिकट को चुनकर और उपलब्ध सीट होने पर कोई भी यात्री तारीफ या अन्य ट्रेन चुन सकेगा। उसे टिकट को कैंसिल करने का जुर्माना भरने की जरूरत नहीं होगी। यानी कि अब यात्रियों के पास तारीख बदलने का विकल्प मौजूद होगा। वर्तमान में ट्रेन छूट जाने पर यात्रियों को अपना पूरा किराया गवाना पड़ता है। इस नियम के बाद यात्रियों को पैसे गंवाने की जरूरत नहीं है। उम्मीद है कि जनवरी से नए नियम लागू होंगे।

और पढ़ें: एयरपोर्ट पर चेक-इन लाइन से बचने के आसान तरीके: डिटेल्ड गाइड

रोजाना यात्रा करने वालों को होगी सुविधा

उम्मीद है कि जल्द ही नया नियम लागू हो जाएगा और यात्रियों को IRCTC की तरफ से सुविधा मिलेगा। नया नियम आने के बाद उन लोगों को सबसे ज्यादा सुविधा होगी जिन्हें हर महीने या हफ्ते में यात्रा करना पड़ता था। अब तक कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर 25 प्रतिशत की कटौती की जाती है। वहीं ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले टिकट कैंसिलेशन चार्ज बढ़ जाता है। नए नियम के आने पर लोग बिना टेंशन के तारीख बदल सकेंगे और अपनी यात्रा को सुगम बनाएंगे। 

टिकट के लचीलेपन से सुविधाजनक यात्रा

अगर दुनियाभर में टिकट के लचीलेपन की बात की जाए, तो जापान में रेल पास की मदद से पैसेंजर ज्यादातर ट्रेनों में चढ़ सकते हैं। वहीं यूनाइटेड किंगडम में एनीटाइम टिकट की मदद से यात्री चुने हुए रूट में बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकते हैं। अब भारत में कैंसिलेशन चार्ज हटाने पर पैसेंजर तारीख बदलकर यात्रा का लुफ्त उठा सकेंगे।

और पढ़ें: Grounding Technique: फ्लाइट में नहीं होंगे पैनिक! '5-4-3-2-1' के फॉर्मुला से गायब होगी एंग्जाइटी