Gurgaon Diwali shopping markets: गुड़गांव में रहते हैं और दीवाली शॉपिंग करना चाहते हैं तो यहां देखें प्रसिद्ध मार्केट, जहां पर आप बजट फ्रेंडली से लेकर लग्जरी शॉपिंग का मजा उठा सकते हैं।

Famous Market in Gurgaon: दिल्ली की तरह गुड़गांव भी शॉपिंग का हब है। यहां पर भी 50 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की रेंज में सामान मिल जाएगा। अगर आप भी गुड़गांव रहने आए हैं और दीवाली शॉपिंग करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ कहां जाए तो ये परेशान हम हल करेंगे। दरअसल, आज हम आपको गुड़गांव की फेमस बाजार की लिस्ट बताएंगे, जहां पर तरह का सामान आसानी से मिल जाता है, चलिए जानते हैं इन शॉपिंग डेस्टिनेशन के बारे में डिटेल से।

View post on Instagram

गुड़गांव में सदर बाजार कहां है?

ओल्ड गुड़गांव के राजीव चौक में स्थित सदर बाजार यहां का सबसे पुराना मार्केट है। दीवाली पर यहां इलेक्ट्रॉनिक से लेकर मिट्टी की मूर्तियां, मिठाईयां,ड्राई फ्रूट, नमकीन की होलसेल दुकानें सजती हैं। इसके अलावा इस बाजार में महिलाओं से लेकर बच्चों के कपड़े भी मिल जाएंगे। ये बाजार 5 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है।

कैसे पहुंचे- मेट्रो से येलो लाइन पर IFFCO चौक स्टेशन तक आएं, यहां से ऑटो रिक्शा मिल जाएंगे। खुद के वाहन से आने से बचें। पार्किंग की जगह न होने पर समस्या हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Diwali 2025: दिवाली पर मथुरा घूमने का प्लान ? शॉपिंग के लिए मिस न करें ये 4 बाजार

गुरुग्राम स्थित गैलेरिया बाजार

ये मार्केट अपने लग्जरी एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है। यहां पर डिजाइनर एथनिक वियर से लेकर हैंड क्राफ्ट ज्वेलरी, Diwali Hampers की बेहतरीन रेंज मिलती है। अगर आपका बजट अलाऊ करता है तो यहां जा सकते हैं। ये बाजार DLF Phase 4 सेक्टर 28 में स्थित है।

कैसे पहुंचे- येलो लाइन से होते हुए IFFCO चौक मेट्रो स्टेशन जाए। यहां से 15 मिनट की पैदल दूरी पर बाजार है। इसके अलावा आप फेज 1 मेट्रो स्टेशन भी बाजार आ सकते हैं, जोकि 8 मिनट की दूरी पर है।

ये भी पढ़ें-गुलाबी शहर में गुलाब सी दिखेंगी आप, करवाचौथ-दीवाली शॉपिंग के लिए चुनें जयपुर की फेमस मार्केट

गुड़गांव स्थित बंजारा बाजार

दीवाली पर होम डेकोरेशन (Home Decor) का प्लान है तो बंजारा मार्केट आना है। यहां पर विंटेज से लेकर हॉलीवुड स्टाइल होम डेकोरेशन के आइटम मिल जाते हैं। ये सस्ते और किफायती दोनों होते है। ये बाजार Delhi NCR के पास स्थित है।

कैसे पहुंचे- यहां के लिए मेट्रो, ऑटो सीधे मिल जाती है। इसके अलावा, चाहें तो खुद के वाहन से भी आ सकते हैं।

अर्जुन मार्ग मार्केट

जिस तरह दिल्ली की सरोजनी मार्केट प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह अर्जुन मार्ग बाजार को गुड़गांव की लाइफ लाइन कहा जाता है। यहां पर &M, Marks & Spencer, Superdry जैसे ब्रांड्स के ड्यूप कपड़े कम पैसों में खरीदे जा सकते है। ये बाजार DLF Fase 1 में स्थित है। अगर यहां आ रहे हैं तो लोकल स्ट्रीट फूड का मजा उठाना ना भूलें।