क्या आप जानते हैं? इस भारतीय ट्रेन में 29 साल से मिल रहा मुफ्त खाना
भारतीय रेलवे की सचखंड एक्सप्रेस में 29 सालों से मुफ्त खाना मिल रहा है! अमृतसर-नांदेड़ रूट पर 6 स्टेशनों पर गुरुद्वारे बांटते हैं भोजन।
- FB
- TW
- Linkdin
)
भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में चौथे स्थान पर है. हर रोज सैकड़ों ट्रेनें लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाती हैं.
इतनी ट्रेनें होने की वजह से बहुत सी ट्रेनों में पैंट्री कार (कैटरिंग) होती हैं. उन ट्रेनों में सफर करने वालों को वहीं से खाना पहुंचाया जाता है.
ट्रेनों में पैंट्री कारों में मिलने वाले खाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. या फिर स्टेशनों पर रुकने पर प्लेटफॉर्म पर मौजूद दुकानों से अपनी पसंद का खाना खरीद सकते हैं.
सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन
उस ट्रेन का नाम सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन है. यह अमृतसर और नांदेड़ के बीच चलती है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को पिछले 29 सालों से मुफ्त में खाना दिया जा रहा है.
6 स्टेशनों पर मुफ्त खाना वितरण
अमृतसर-नांदेड़ के बीच चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन 39 स्टेशनों पर रुकती है. लेकिन 6 स्टेशनों पर मुफ्त खाना दिया जाता है.
गुरुद्वारों का सेवाभाव
नई दिल्ली, डाबरा स्टेशनों पर मुफ्त खाना बांटा जाता है. यह मुफ्त भोजन गुरुद्वारों द्वारा दिया जा रहा है.