आप भी कर सकते हैं Blue Origin से स्पेस की सैर, बस करने होंगे इतने रु खर्च
पॉप स्टार कैटी पेरी सहित 6 महिलाएं ब्लू ओरिजिन रॉकेट से अंतरिक्ष की सैर कर सकुशल लौटीं। जेफ बेजोस की मंगेतर भी इस खास यात्रा में शामिल थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ब्लू ओरिजिन कंपनी लोगों कीअंतरिक्ष घूमने की ख्वाहिश को पूरा कर रही है। यदि आप भी स्पेस में जाने का रोमांच महसूस करना चाहते हैं तो मोटी रकम अदा करके आप इस यात्रा पर जा सकते हैं।
पॉप स्टार कैटी पेरी सहित 6 महिलाएं ब्लू ओरिजिन रॉकेट से स्पेस की सैरकर पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लौट आईं हैं।
इस लिस्ट में जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़, पॉप सिंगर केटी पेरी, CBS मॉर्निंग्स की को-होस्ट गेल किंग, पूर्व NASA साइंटिस्ट ऐशा बोवे, बायोएस्ट्रोनॉटिक्स साइंटिस्ट अमांडा गुयेन, फिल्म प्रोड्यूसर केरियन फ्लिन शामिल थीं।
अंतरिक्ष की ये यात्रा 14 अप्रैल 2025 की आयोजित की गई थी। स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 (ET) में वैन हॉर्न, वेस्ट टेक्सास में ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से स्पेस जर्नी शुरु की गई थी ।
इस रॉकेट को कर्मन रेखा (100 किमी / 62 मील) के ऊपर ले जाया गया था। यहां से पृथ्वी कैसे दिखती है, तस्वीर मे देखा जा सकता है।
ब्लू ओरिजिन के रॉकेट से स्पेस में 100 किलोमीटर (62 मील)की ऊंचाई तक ले जाया जाता है। यहां पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण मिनिमम हो जाता है। इस दौरान यात्रियों को अपने वजन में कमी का अहसास होता है।
ब्लू ओरिजिन जर्नी में रॉकेट से स्पेस में जाने में स्पेशल कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कुल 10 मिनट का समय लगता है।
नासा ने ब्लू ओरिजिन को मून पर आम आदमी ( एस्ट्रोनॉट्स ) को पहुंचाने के लिए लैंडर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट में उड़ान भरने के लिए आपको 1.28 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ सकते है। हालांकि ये कोई ऑफीशियल इंफॉर्मेशन नहीं है। अंतरिक्ष की सैर कोई आम बात नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत है। कंपनी कुछ चुनिंदा लोगों को मुफ्त यात्रा भी कराती है।