Travel Guide:भारत में कहां देखें काले पैंथर? जानें 6 रहस्यमयी जंगलों के बारे में
Where to watch black panther in India : भारत में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं। इनमें दुर्लभ काले पैंथर भी शामिल हैं। आइए जानें भारत में किन जगहों पर काले पैंथर देखे जा सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भारत में काले पैंथर कहां पाएं जाते हैं?
भारत में काले पैंथर या मेलानिस्टिक तेंदुआ एक दुर्लभ जंगली जानवर है। इन्हें देखने का मौका कुछ खास जगहों पर ही मिलता है। जंगलों के आसपास रहने वाले इन जानवरों को बहुत कम लोगों ने ही देखा है। ये छह जगहें काले पैंथर को देखने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती हैं।
1. कबिनी जंगल, कर्नाटक
नागरहोल नेशनल पार्क के पास, कबिनी जंगल काले पैंथर के लिए मशहूर है। यहाँ की 'साया' नाम की काली पैंथर फोटोग्राफर और वन्यजीव फिल्मकारों के बीच प्रसिद्ध है। पैंथर अक्सर छिपकर रहते हैं, लेकिन साया का दिन में भी दिखाई देना इस जंगल को खास बनाता है।
2. दांडेली अंजि टाइगर रिजर्व, कर्नाटक
कर्नाटक स्थित दांडेली अंजि टाइगर रिजर्व को अब 'काली टाइगर रिजर्व' कहते हैं। पश्चिमी घाट में, यह सदाबहार जंगल है। कम भीड़ और घने जंगल में भी, यहां काले पैंथर देखे जा सकते हैं। आप प्लान बनाकर यहां पर आ सकते हैं।
3. ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र
ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व बाघों के लिए प्रसिद्ध है, पर अब काले पैंथर के लिए भी जाना जाता है। डेक्कन के सूखे जंगल, घास और बांस की पहाड़ियाँ यहाँ की खासियत हैं। आप मानसून में इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं।
4. नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व, /केरल
तमिलनाडु और केरल के मुदुमलाई, साइलेंट वैली और वायनाड वाले इलाकों में ब्लैक पैंथर देखे जा सकते हैं। ये ज्यादातर कैमरा ट्रैप में ही दिखे हैं। आप भी साउथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसे बिल्कुल भी मिस ना करें।
5. भद्र वन्यजीव अभयारण्य, कर्नाटक
कर्नाटक का भद्र वन्यजीव अभयारण्य बहुत खास है। यहां की हरियाली और सुंदरता दिल जीत लेगी। वहीं, चिकमगलूर में यह जंगल नम और सदाबहार है। काले पैंथर कम दिखते हैं, पर यहाँ का माहौल उनके लिए अच्छा है।
6. शरावती वैली वन्यजीव अभयारण्य, कर्नाटक
जोग फॉल्स के लिए मशहूर यह जगह अभी भी अनछुए जंगलों में से एक है। काले पैंथर यहां कभी-कभार ही दिखते हैं। हालांकि यहां आने पर आप ट्रैकिंग और जंगल में घूमना का मौका हाथ ना जाने दें।