मानसून में घूमने का प्लान? गुजरात के इन अनछुए डेस्टिनेशन पर जाएँ! हरी-भरी वादियों से लेकर शानदार झरनों तक, यहाँ सब कुछ है।
जब बात मानसून में घूमने की आती है तो कई लोग उत्तर भारत, वेस्टर्न घाट और साउथ इंडिया की ओर रुख करते हैं, लेकिन गुजरात के कुछ ऐसे खूबसूरत डेस्टिनेशन है जो किसी जन्नत से कम नहीं है। बारिश के मौसम में यहां की वादियां, झरने और बादलों की चादर दिल जीत लेती है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर के पास हैं और मानसूम में घूमने के लिए बना रहे हैं प्लान, तो चलिए गुजरात के शानदार डेस्टीनेशन के बारे में जानते हैं।
गुजरात के ये 7 सीक्रेट मानसून डेस्टिनेशन
1.पोलो फॉरेस्ट (Polo Forest)
साबरकांठा जिले में अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा ये जंगल मानसून में एकदम हरा-भरा हो जाता है।
पुराने जैन मंदिर, खूबसूरत ट्रेकिंग ट्रेल्स, और पोलो नदी यहां की खासियत है।
लोकेशन: अहमदाबाद से 160 किमी
बेस्ट टाइम: जुलाई–सितंबर
2.जेसोर स्लॉथ बियर सैंक्चुअरी – बारिश में घना जंगल और बियर की झलक
मानसून में यह इलाका जीवन से भर जाता है – हरे पेड़, छोटी नदियां और झरने दिखते हैं।
यहां स्लॉथ बियर के अलावा कई वाइल्डलाइफ स्पीशीज दिख सकती हैं।
लोकेशन: बनासकांठा, पालनपुर के पास
बेस्ट टाइम: अगस्त–अक्टूबर
3. जंगलेश्वर वॉटरफॉल – बादलों की गोद में छुपा झरना
गिर सोमनाथ जिले का ये झरना अभी तक टूरिस्ट भीड़ से बचा हुआ है।
मानसून में पानी का बहाव ज्यादा हो जाता है और आसपास की हरियाली दिल को सुकून देती है।
लोकेशन: सोमनाथ से लगभग 40 किमी
बेस्ट टाइम: अगस्त–सितंबर
4.Saputara – गुजरात का हिल स्टेशन
गुजरात का इकलौता हिल स्टेशन है – मानसून में यहां बादल जमीन को छूते हैं।
लेक व्यू पॉइंट, सनसेट पॉइंट, रोपवे, गार्डन सब कुछ हरियाली में लिपटा होता है।
लोकेशन: डांग जिला
बेस्ट टाइम: जून–सितंबर
5.डांग्स फॉरेस्ट – एक अनछुआ ट्राइबल अनुभव
डांग जनजाति के गांवों से गुजरते हुए आप ट्रू नेचर की खूबसूरती देख सकते हैं।
मानसून में फॉरेस्ट ट्रेल्स, नदी पार ट्रेक्स और झरने देखने को मिलते हैं।
लोकेशन: वघई, डांग
बेस्ट टाइम: जुलाई–अगस्त
6. शुलपाणेश्वर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी – प्रकृति और प्राचीनता का संगम
नर्मदा जिले में स्थित ये सैंक्चुअरी मानसून में बेहद फ्रेश हो जाती है।
यहां का Zarvani Waterfall बहुत पॉपुलर होता जा रहा है।
लोकेशन: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से करीब 15 किमी
बेस्ट टाइम: अगस्त–अक्टूबर