Flight Travel Tips: पहली बार बच्चे को लेकर फ्लाइट में ट्रेवल कर रहे हैं और बच्चे के हेल्थ या वो कैसा फील करेगा, इसे लेकर परेशान हैं, तो उड़ान भरने से पहले इन सेफ्टी टिप्स को जान लें।

Flight Travel Safety Tips: न्यू बॉर्न बेबी के साथ भरने वाले हैं पहली बार उड़ान, लेकिन एक्साइटमेंट और डर एक साथ लग रहा है तो ये आर्टिकल आपके लिए। न्यूबॉर्न बेबी के साथ ट्रेवल करना सिर्फ पैकेजिंग और टिकट बुकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक खास एक्सपीरियंस है जिसके लिए सावधानी और सुरक्षा दोनों ही बहुत जरूरी है। न्यू पैरेंट्स के लिए यह समय उतना ही चैलेंजिंग होता है जितना कि खूबसूरत और यादगार। अगर आप भी अपने बेबी के साथ पहली बार फ्लाइट लेने वाले हैं, लेकिन उसके हेल्थ या फिर वो कैसे रिएक्ट करेगा, इसे लेकर परेशान तो यहां हमने कुछ जरूरी टिप्स शेयर किया है, जो आपकी बेबी की पहली फ्लाइट को आसान, सुरक्षित और स्ट्रेस फ्री बना सकते हैं।

फ्लाइट से पहले तैयारी करें

बेबी के साथ ट्रैवल करने से पहले सबसे जरूरी है पूरी तैयारी। इसमें पैकिंग का ध्यान रखना, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे कि बेबी का पासपोर्ट, मेडिकल सर्टिफिकेट और फ्लाइट से जुड़ी जानकारी शामिल है। छोटे-छोटे कपड़े, डायपर, वाइप्स, पोर्टेबल फीडिंग बॉटल्स और थर्मल ब्लैंकेट्स जैसी चीजें आपके हैंडबैग में रखें। अगर पॉसिबल हो तो रात के समय का फ्लाइट चुनें ताकि बेबी सोते समय ट्रेवल करे।

एयरलाइन और सीट का चुनाव

कई एयरलाइंस में न्यूबॉर्न के लिए विशेष सुविधा होती है, जैसे कि क्रैडल या इनफेंट सीट। सीट का चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप ज्यादा स्पेस वाले एरिया में हों, जिससे बेबी के लिए जगह और आपके लिए आराम दोनों हो। विंडो सीट से ज्यादा आइल सीट यूजफुल होती है क्योंकि इससे आपको पैसे में घूमने और बेबी को संभालने में आसानी होती है।

फ्लाइट के दौरान फीडिंग और कम्फर्ट

बेबी को फ्लाइट में आरामदायक रखना सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है। टेकऑफ और लैंडिंग के समय बच्चे को फीड कराने या पैसिफायर देने से उनके कानों में प्रेशर कम होता है। बीच-बीच में फीडिंग कराते रहें जिससे बेबी का पेट भरा हो और वह हाइड्रेटेड रहे। साथ ही, उनके शरीर को गर्म और सुरक्षित रखने के लिए ब्लैंकेट्स और हल्के कपड़े रखें।

इसे भी पढ़ें- Travel Safety Tips: ट्रैवल के दौरान नहीं होगी कोई परेशानी, अपनाएं 4 सेफ्टी टिप्स

बेबी के मूवमेंट और एंटरटेनमेंट

हालांकि न्यूबॉर्न अधिकतर सोते हैं, लेकिन लंबे समय तक स्थिर बैठने से वे परेशान हो सकते हैं। इसलिए फ्लाइट में हल्के स्ट्रेचिंग मूवमेंट, हाथ-पांव हल्के से हिलाना और उनके लिए कुछ सॉफ्ट टॉय रखना हेल्पफुल हो सकता है। यह सिर्फ उनके मूड को अच्छा नहीं रखता, बल्कि आपके स्ट्रेस को भी कम करता है।

इमरजेंसी और हेल्थ के लिए तैयार रहें

अचानक से फ्लाइट में बुखार या रैशेज जैसी प्रॉब्लम बेबी में हो सकती है। इसलिए बेसिक मेडिसिन, थर्मामीटर और जरुरी डॉक्टर के नंबर के साथ मेडिकल किट हमेशा साथ रखें। सबसे बड़ी और जरूरी बात फ्लाइट लेने से पहले बेबी के डॉक्टर से मिलें और जब वह फ्लाइट के लिए अलाउ करे तब ही प्लेन में बच्चे के साथ सफर करें।

इसे भी पढ़ें- Travel Guide Tips: प्लेन में बैठने से पहले जान लें 5 सीक्रेट, वरना लोग कहेंगे अनाड़ी