Solo Trip: गोवा नहीं, अब ये 5 नई जगहें बनीं सोलो ट्रैवलर्स की पहली पसंद
Solo travel destinations: अगर अकेले घूमने काम मन बना रहे हैं, लेकिन सोच रहे हैं कि कहां जाएं, जहां पर सुरक्षा, शांति और सुंदरता तीनों मिलें। तो यहां पर हम आपकी चिंता को दूर करने वाले हैं। भारत की 5 बेहतरीन प्लेस हैं जहां पर आप जा सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. पुडुचेरी, तमिलनाडु
आमतौर पर गोवा और ऋषिकेश को लोग सोलो ट्रैवल डेस्टिनेशन मानते हैं। लेकिन अब इसकी जगह पुडुचेरी ने ले लिया है। यहां का माहौल शांत हैं। यह जगह अपने बीच, फ्रेंच वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां की व्हाइट टाउन एरिया में रंग-बिरंगे घर, शांत गलियां और कैफे हैं जहां आप अकेले भी बेहद सुकून महसूस करेंगे। अंग्रेज़ी बोलने वाले लोग ज़्यादा हैं और शहर इतना छोटा है कि आराम से साइकिल से घूम सकते हैं। आप यहां किसी भी हेरिटेज गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं।
2. स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश
हिमालय की ऊंचाइयों पर बसी स्पीति वैली एक ऐसी जगह है जहां आप नेचर के करीब जा सकते हैं। यहां के होमस्टे कल्चर के चलते सोलो ट्रैवलर्स को स्थानीय लोगों से जुड़ने का शानदार मौका मिलता है। रोड ट्रिप और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं।जुलाई से सितंबर के बीच यात्रा करें, जब सड़कें खुली और मौसम सही होता है।
3. गोकर्ण, कर्नाटक
अगर आप गोवा जैसी जगह की तलाश में हैं लेकिन कम भीड़भाड़ और शांति के साथ, तो गोकर्ण परफेक्ट है। यहां का वाइब बहुत ही स्पिरिचुअल और रिलैक्सिंग है। ओम बीच, हाफ मून बीच और पैराडाइज बीच जैसे कई शांत तट हैं जहां आप सैर कर सकते हैं।
4. उदयपुर, राजस्थान
उदयपुर की सड़कों पर अकेले घूमना किसी सपने जैसा लगता है। लेक पिछोला के किनारे बैठकर सूरज डूबते देखना एक यादगार अनुभव है। यहां के लोग मददगार हैं और खाने-पीने की शानदार जगहें हर कोने पर मिल जाती हैं।
5. ज़ीरो, अरुणाचल प्रदेश
पूर्वोत्तर भारत की ये छोटी सी घाटी प्रकृति प्रेमियों और सुकून तलाशने वालों के लिए किसी छिपे हुए खजाने से कम नहीं। यहां की अपातानी जनजाति का रहन-सहन और मेहमाननवाज़ी सोलो ट्रैवलर्स को दिल से जोड़ देती है। सितंबर में यहां का ज़ीरो म्यूज़िक फेस्टिवल बहुत फेमस है। बता दें कि अरुणाचल जाने से पहले इनर लाइन परमिट (ILP)ऑनलाइन जरूर बनवा लें।