Must Visit Places in Dharamshala: धर्मशाला हिमाचल की आत्मा है और इस बार छुट्टियों में यहां जाने का प्लान बने तो इधर-उधर घूमने के बजाए ये 5 चीजें जरूर एक्सप्लोर करें। ये चीजें आपके ट्रेवल को न सिर्फ यादगार बनाएगी बल्कि रील वीडियो के लिए भी बढ़िया है।
Things To Do in Dharamshala: धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश की वो जगह जहां पहाड़ों की खूबसूरती, बौद्ध संस्कृति की शांति और एडवेंचर सब कुछ एक साथ मिलता है। यहां की हवा में एक अलग ही सुकून है, जो हर ट्रैवलर को बार-बार लौटने पर मजबूर कर देता है। अगर आप धर्मशाला में स्टे प्लान कर रहे हैं, तो कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपकी ट्रिप को न सिर्फ यादगार बनाएंगी, बल्कि इस हिल स्टेशन की असली रूह और सुंदरता से भी जोड़ देंगी।
मैक्लोडगंज की गलियों में तिब्बती क्लचर देखें
धर्मशाला जाना तब तक अधूरा है जब तक आप मैक्लोडगंज की संकरी लेकिन खूबसूरत गलियों में घूम न लें। यहां तिब्बती झंडे, छोटे कैफे और लोकल हैंडीक्राफ्ट की दुकानों की एक अलग ही वाइब होती है। त्सुगलाखांग कॉम्प्लेक्स में जाकर दलाई लामा मंदिर की शांति और तिब्बती मोमोज या थुकपा का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें। घूमने के लिए शाम के समय यहां का माहौल और भी ज्यादा मैजिकल हो जाता है।
भागसूनाग झरना और मंदिर जाएं
धर्मशाला के पास स्थित भागसूनाग वाटरफॉल एक नेचर लवर का ड्रीम स्पॉट है। भागसूनाथ मंदिर से शुरू होकर झरने तक का रास्ता पहाड़ी व्यू और कैफे से भरा हुआ है। यहां का ठंडा पानी और झरने की आवाज आपको शांति और सुकून देगी। गर्मी के मौसम में जा रहे हैं तो इन झरनों में जरूर नहाएं।
इसे भी पढ़ें- बहुत हुआ शिमला-मनाली, इस बार घूम आएं हिमाचल के इन 10 Hidden Places पर
ट्रायंड ट्रैक करें और पहाड़ों से सूर्योदय देखें
एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए ट्रायंड ट्रैक धर्मशाला की सबसे मजेदार एक्टिविटी है। यह लगभग 9 किलोमीटर का आसान ट्रैक है, लेकिन ऊपर पहुंचकर जो व्यू देखने को मिलता है, वो अलग ही शांति और सुकून देता। बर्फ से ढकी धौलाधार रेंज, खुले आसमान के नीचे कैंपिंग और सुबह-सुबह सूर्योदय का नजारा, देखने लायक होता है। फोटोशूट और रील वीडियो के लिए यहां जरूर जाएं।
नॉरबुलिंका इंस्टीट्यूट में आर्ट और कल्चर एक्सपीरियंस करें
अगर आप धर्मशाला की आत्मा को समझना चाहते हैं, तो नॉरबुलिंका इंस्टीट्यूट जरूर जाएं। यहां तिब्बती कला, पेंटिंग, मूर्तिकला और पारंपरिक कढ़ाई को करीब से देखने का मौका मिलता है। यह न सिर्फ एक टूरिस्ट स्पॉट ही नहीं, बल्कि यह तिब्बती संस्कृति को संजोने का एक प्रयास भी है। यहां की शांति और हरियाली आपके मन को सुकून देती है।
इसे भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट है 5 हिडन प्लेस, न मिलेगी भीड़ न शोर
कैफे और मठों में बिताएं सुकून भरे पल
धर्मशाला का कैफे कल्चर बेहद फेमस है। छोटे-छोटे कैफे में पहाड़ी चाय, तिब्बती बटर टी और स्वादिष्ट बेकरी आइटम का स्वाद लें। वहीं, स्थानीय मठों में ध्यान या मेडिटेशन के लिए कुछ समय जरूर निकालें। ग्युटो मठ या नामग्याल मठ जैसे स्थानों पर आध्यात्मिक शांति का एक्सपीरियंस आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे।