Travel Plan in IPhone 17 Cost: IPhone 17 लॉन्च हो गया है और बहुत से लोग इसे लेने का सोच रहे हैं। अगर आप इतना पैसा सिर्फ फोन में खर्च कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ लें। यहां हमने बतायाा है कि आप IPhone 17 के कॉस्ट में इन 5 देशों को घूम सकते हैं।
Affordable Foreign Travel: दिवाली सेल में अगर आप नया IPhone 17 लेने की सोच रहे हैं, तो ठहरिए। क्योंकि जितनी रकम (लगभग ₹83,000) आप एक मोबाइल पर खर्च करेंगे, उतने में आप एक फॉरेन ट्रिप का सपना भी पूरा कर सकते हैं! हां, आपने सही पढ़ा-एशिया के कुछ खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली देश ऐसे हैं, जहां आप फ्लाइट, होटल और घूमने-फिरने का मजा सब कुछ आईफोन के बजट में कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में, जहां एक iPhone की कीमत में लग्जरी ट्रिप हो सकती है।
थाईलैंड

थाईलैंड इंडियन ट्रैवलर के लिए हमेशा से बजट-फ्रेंडली और लग्जरी एक्सपीरियंस देने वाला डेस्टिनेशन रहा है। बैंकॉक की चमकदार नाइटलाइफ, पटाया के बीच और फुकेत की वाटर स्पोर्ट्स हर ट्रैवलर की फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकती है। ₹83,000 में आप यहां 5 से 6 दिन का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं, जिसमें फ्लाइट, 3-स्टार होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट और स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं। खास बात यह है कि यहां का थाई मसाज और स्ट्रीट शॉपिंग आपके ट्रिप को यादगार बना देगा।
इसे भी पढ़ें- Delhi Diwali Mela: सस्ती शॉपिंग-खूब सारा फन, दिल्ली के इन 5 मेला में कर आएं पूरे घर की खरीदारी
श्रीलंका
भारत से महज कुछ घंटे की दूरी पर बसा एक और देश श्रीलंका अपने हरे-भरे पहाड़ों, बीच और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए फेमस है। कोलंबो, कैंडी और गॉल जैसे शहर घूमने के लिए बेस्ट हैं। ₹80,000 के भीतर आप 4-5 दिन का ट्रिप यहां आसानी से कर सकते हैं। किफायती होटलों, स्वादिष्ट सीफूड और लोकल ट्रेन राइड का मजा उठाते हुए आप महसूस करेंगे कि आपने आईफोन के खर्च पर बढ़िया फॉरेन टूर कर लिया।

मलेशिया
कुआलालंपुर के ट्विन टावर्स से लेकर लैंगकावी के शांत बीच तक, मलेशिया हर टूरिस्ट को कुछ न कुछ नया देता है। यहां का लोकल फूड, कल्चर और नाइट मार्केट्स बहुत किफायती हैं। ₹83,000 में आप फ्लाइट के साथ 5 दिन की ट्रिप आराम से प्लान कर सकते हैं, जिसमें होटल और सिटी टूर भी शामिल होगा। अगर आप पहली बार विदेश जा रहे हैं, तो मलेशिया आपके लिए बेस्ट वैल्यू फॉर डेस्टिनेशन साबित होगा।
इसे भी पढ़ें- Elephant Rock Waterfall: तनहुं का अनोखा अजूबा, एक झलक में कहेंगे वाह! ऐसा वॉटरफॉल कहीं और नहीं
इंडोनेशिया
बाली को ‘हनीमून पैराडाइज’ कहा जाता है, लेकिन यहां आप सोलो या दोस्तों संग भी मस्ती करने आ सकते हैं। मंदिर, बीच, झरने और योगा रिट्रीट, सब कुछ यहां मिलेगा आईफोन 17 के बजट में। ₹80,000–₹85,000 में 5 रात, 6 दिन का बाली ट्रिप प्लान किया जा सकता है, जिसमें फ्लाइट, होटल और कुछ प्राइवेट टूर शामिल होंगे। यहां की बाली स्पा थेरेपी और सनसेट व्यू आपकी टूर को यादगार बना देगी।
नेपाल

अगर आप वीजा और ज्यादा खर्च से बचना चाहते हैं, तो नेपाल आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यहां आप पोखरा, काठमांडू और नागरकोट जैसे शांत और खूबसूरत शहर देख सकते हैं। 83 नहीं यहां आप मात्र ₹50,000 के खर्च में ही नेपाल का ट्रिप कर सकते हैं, और बाकी बजट में आप लग्जरी होटल या एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। हिमालय की खूबसूरती और नेपाली संस्कृति का अनुभव आपके ट्रिप को यादगार बना देगा।
