Top Tiger Safaris in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश को भारत का स्टेट ऑफ टाइगर यूं ही नहीं कहा जाता है, यहां नेचर और जंगल लवर के लिए कई ऐसी जगह है जहां उन्हें शांति और सूकून मिलेगा।

Madhya Pradesh Jungle Safari: मध्यप्रदेश को सिर्फ इसकी सांस्कृतिक विरासत या ऐतिहासिक किलों के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यहां के राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्यों की वजह से यह राज्य 'टाइगर स्टेट' के नाम से फेमस है। यहां के हरे-भरे जंगल, विविध प्रकार के वन्य जीव और बाघों की संख्या इसे वाइल्ड लाइफ लवर और जंगल सफारी शौकीनों के लिए बेस्ट लोकेशन बनाती हैं। अगर आप नेचर के करीब रहकर वाइल्ड लाइफ रोमांच अनुभव करना चाहते हैं, तो मध्यप्रदेश की ये पांच जगहें आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। मानसून की बारिश के बाद इन जगहों की खूबसूरती और सर्दियों में यहां की ठंडी हवा, इन जगहों को और ज्यादा सुंदर और घूमने लायक बनाती है।

मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी

मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी भारत का एकमात्र सफारी है जहां आप श्वेत बाघों को देख सकते हैं। यह सफारी सागर और रीवा जिलों के बीच स्थित है और दिल्ली और मुंबई से उड़ान और ट्रेन के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां आप बाघों के अलावा अन्य वन्यजीवों जैसे हिरण, तेंदुआ और मोर को भी देख सकते हैं। सफारी में प्रशिक्षित गाइड आपको बाघों और उनके जीवन के बारे में रोचक जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़ें- World Wild Life Day : ये हैं दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन टाइगर रिजर्व, जहां बेहद करीब से कर सकते हैं बाघों का दीदार

कान्हा टाइगर रिजर्व

कान्हा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के रीवा और सिवनी जिलों के पास स्थित है और इसे भारत के सबसे सुंदर और संरक्षित टाइगर रिजर्व में से एक माना जाता है। यहां पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन जबलपुर है, और वहां से सड़क मार्ग होते हुए रिजर्व तक पहुंचा जा सकता है। कान्हा में सफारी के दौरान आप बाघ, चीता, साही, भालू और कई तरह के पक्षियों को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं। साथ ही, यहां की हरियाली और नदियों का दृश्य आपको प्रकृति के करीब ले जाएगा।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है। यह सफारी खासतौर पर टाइगर देखने के लिए फेमस है और दुनिया भर के वाइल्ड लाइफ लवर का फेवरेट अड्डा। बांधवगढ़ में ताल गेट से सफारी शुरू होती है और ट्रेंड गाइड के साथ जंगल की यात्रा पूरी होती है। इस सफारी के दौरान आप बाघों के अलावा तेंदुए, भालू, जंगली सूअर और हिरणों को भी देख सकते हैं।

बोरी वाइल्डलाइफ सेंचुरी

भोपाल और इंदौर के बीच स्थित बोरी वाइल्डलाइफ सेंचुरी अपने शांत और नेचुरल वातावरण के लिए फेमस है। यह जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो भीड़-भाड़ से दूर जंगल में शांति का अनुभव करना चाहते हैं। यहां आप हाथी, तेंदुआ, भालू और अन्य वन्यजीवों को देख सकते हैं। बोरी पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन होशंगाबाद है और वहां से सड़क मार्ग से सेंचुरी तक पहुंच सकते हैं।

सतपुड़ा जंगल सफारी

सतपुड़ा जंगल सफारी मध्य प्रदेश के सिवनी और होशंगाबाद जिले में फैली हुई है और यह एडवेंचर लवर के लिए परफेक्ट स्पॉट है। यहां की सफारी में आप न केवल बाघों को देख सकते हैं बल्कि कयाकिंग और ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटी का भी मजा ले सकते हैं। सतपुड़ा जंगल के हरे-भरे जंगल, पहाड़ और नदियों का दृश्य हर ट्रैवलर को खूब पसंद आएगा।

इसे भी पढ़ें- अक्टूबर में बना लें 4 जंगल सफारी घूमने का प्लान, सुहावने मौसम संग बच्चों को आएगा खूब मजा