इंदौर के कई पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा चिंताओं के चलते प्रतिबंध लगा दिया गया है। सेल्फी और स्टंट के चक्कर में बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिए पुलिस भी सख्ती बरत रही है।

मध्य प्रदेश की सबसे स्वच्छ और साफ जिले में से एक, जिसके साफ-सफाई के किस्से पूरे विश्व में है। ऐसे में मानसून ने पूरे दस्तक दे दिया है और बात करें इंदौर की तो यहां के आस पास के सभी पर्यटन स्थलों में लोगों की बढ़ने लगी है। मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्र यानी तिंछा फॉल, पातालपानी, सीतलामाता फॉल, कजलीगढ़, मोहाड़ी फॉल और हत्यारी खो जैसे सौ से अधिक टूरिस्ट स्पॉट में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी है। इन जगहों की खूबसूरती इतनी है कि लोग बरसात की शुरुआत के साथ इन जगहों पर आने लगते हैं। खूबसूरती के भंडार इन पर्यटक स्थलों की जितनी ज्यादा प्राकृतिक सुंदरता है, उतनी यहां सुरक्षा पहलू में कमी है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इन जगहों के कई पर्यटक स्थलों पर लोगों को जाने से मना कर दिया है। कलेक्टर ने तिंछा फॉल, चोरल फॉल, चोरल डेम, सीतलामाता फॉल, कजलीगढ़, मेहंदी कुण्ड, जामन्या कुण्ड, मोहाडी फॉल, रतबी वॉटरफॉल, लोहिया कुण्ड, जूनापानी, चिड़िया भड़क, बामनिया कुण्ड, जोगी भड़क, हत्यारी खो जैसे कुछ टूरिस्ट स्पॉट को बैन कर दिया है। इन जगहों पर यदि कोई चले गया तो उस पर केस दर्ज किया जाएगा।

सुरक्षा की स्थिति है कमजोर

कहा जा रहा है कि इन पर्यटक स्थलों में पिछले एक साल में 15 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी है, इन दुर्घटनाओं के चलते कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। लोगों के जान जाने के बावजूद भी यहां के सुरक्षा इंतजाम अभी भी ढीले हैं। कुछ खतरनाक जगहों पर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए किसी तरह का कोई फेंसिंग और बैरिकेडिंग तक की व्यवस्था नहीं, जबकि प्रशासन ने पिछले साल सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया था, जिसमें कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ है। बता दें कि इन जगहों पर दुर्घटनाओं के संकेतक बोर्ड भी नहीं है, बता दें कि इन्हीं में से एक जगह डबल चौकी क्षेत्र में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई है।

पुलिस ने उठाया सख्त कदम

यहां की गंभीरता को देखते हुए DIG ग्रामीण निमिष अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को ये निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने खतरनाक पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल तैनात करें, ताकि किसी तरह की दुर्घटना होने पर एक्शन लिया जा सके। वीकेंड पर पुलिस बल इन जगहों पर एक्टिव हो कर काम करें, क्योंकि छुट्टी वाले दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। पुलिस बल के अलावा ग्राम रक्षा समिति को भी इसके तरह एक्टिव होकर काम करने के निर्देश जारी किए हैं। ग्राम रक्षा समिति के 100 से अधिक सदस्य स्थानीय क्षेत्रों का जानकारी रखते हुए पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा में सहायता करेंगे।

सेल्फी और स्टंट सूट से बड़ रहे हैं हादसे

हालही में तीन युवकों ने मोहड़ी फॉल के पास सेल्फी लेने के लिए 300 फीट गहराई में उतरने की कोशिश की और रास्ता भटक गए। मोबाइल में नेटवर्क न होने के कारण वे किसी से सहायता भी नहीं ले पा रहे थे, बाद में परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई और उन्होंने उन्हें ढूंढकर सुरक्षित बाहर निकाला। ये घटना सिर्फ स्टंट, सेल्फी और रील सूट के चक्कर में बढ़ रहा है।

इन धाराओं के तहत होगा केस दर्ज

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 के धारा 163 (1) (2) के तहत जन स्वास्थ्य एवं लोक शांति बनाए रखने के लिए इंदौर के आसपास के इन दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में  पर्यटकों एवं आमजनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। अगर कोई व्यक्ति इस प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करता है  और फिर भी पर्यटक स्थलों पर जाता है, तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह प्रतिबंध ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस, प्रशासनिक व सुरक्षा कर्मियों पर लागू नहीं होगा और ये अन्य सभी लागू नियमों के अतिरिक्त प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।