सार
How to Teach Children: बच्चों को पढ़ाई में मन लगाने के लिए शांत माहौल दें, टाइम टेबल बनाएं और उनके साथ बैठें। दूसरे बच्चों से तुलना न करें, बल्कि उनकी तारीफ करें।
Parenting Tips: मौजूदा समय में शिक्षा सिर्फ ज्ञान प्राप्ति के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि पूरे व्यक्तित्व के विकास के लिए बेहद जरूरी है। बच्चों की पढ़ाई और उनका शैक्षणिक स्तर न सिर्फ उनका भविष्य तय करता है, बल्कि समाज के विकास में भी योगदान देता है। अक्सर देखा जाता है कि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता। वे पढ़ाई पर ध्यान देने की बजाय अपने खेलकूद पर ज्यादा ध्यान देते हैं। ऐसे में माता-पिता इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि कैसे अपने बच्चों का ध्यान पढ़ाई पर लगाएं। आज इस लेख में हम आपको बहुत ही बेहतरीन पेरेंटिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका बच्चा खुद ही पढ़ाई पर बैठेगा। इस बारे में अधिक जानें-
अच्छा माहौल दें (Give a good environment)
बच्चा पढ़ाई पर तभी ध्यान देगा, जब घर का माहौल शांत, प्रेरणादायी और सकारात्मक होगा। टीवी की आवाज, डांट-फटकार उनका दिमाग खराब करती है। इसके लिए उन्हें शांतिपूर्ण जगह दें, जहां वे पढ़ाई पर ध्यान दे सकें।
टाइम टेबल सही रखें (Keep a proper time table)
अपने बच्चों को हर रोज समय पर पढ़ने के लिए बैठाएं। अगर यह उनकी रोज़ की आदत बन जाए, तो उनका दिमाग अपने आप उस समय के लिए सक्रिय हो जाएगा।
खुद बच्चों के साथ बैठें (Sit with the children yourself)
अगर आप शुरू से ही बच्चों के साथ बैठकर उनकी पढ़ाई में मदद करेंगे, तो धीरे-धीरे उन्हें अच्छा लगने लगेगा और वे पढ़ाई पर ज़्यादा ध्यान दे पाएँगे।
दूसरे बच्चों से तुलना न करें (Do not compare with other children)
अपने बच्चों से कभी यह न कहें कि देखो पड़ोसी का बच्चा कितना अच्छा पढ़ता है। यह सब सुनने से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। जब भी आपका बच्चा अच्छा करे, उसकी तारीफ़ करें। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह अगली बार और बेहतर करने के लिए पढ़ाई करेगा।