सार

Lessons about dating:150 डेट कर चुकी महिला ने लोगों के साथ डेटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया और खास टिप्स दिए।

रिलेशनशिप डेस्क: सच्चे प्यार की तलाश में डेटिंग करना आजकल फैशन बन चुका है। कई डेटिंग का मतलब होता है अपनी गलतियों से सीखना। लोग गलतियों से सीखते हैं और कोशिश करते हैं कि आगे ऐसा कुछ भी ना हो। एक महिला जो 150 डेट कर चुकी है, उसने डेटिंग को लेकर खास बातें शेयर की। जानते हैं ये खास बातें आखिर क्या है?

इंटीमेसी को लेकर बातें

डेटिंग पॉडकास्टर तालिया कोरेन ने डेटिंग एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए कहा कि आप पहली मुलाकात में ही लापरवाह इंसान को पहचान सकते हैं। ऐसे लोग पहले ही मुलाकात में इंटिमेसी को लेकर बातें करते हैं। उनकी बातें हो सकता है कि कम हो लेकिन उन बातों से आप आसानी से समझ पाएंगे कि उन्हें इंटिमेसी में कितनी दिलचस्पी है। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रहना आपके लिए समझदार होगी।

पहली डेट पर पेमेंट इश्यू

पहली डेट पर पेमेंट कौन करेगा? इसको लेकर भी लोगों के मन में बहुत शंका रहती है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर किसी लड़के ने पहले पेमेंट कर दिया है तो वह साफ इरादों का व्यक्ति है। लेकिन आपको इतनी जल्दी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।

रील्स की लत: क्या ये प्यार में दरार डाल रही है?

डेटिंग ऐप्स में फोटो से सलेक्शन

तालिया कोरेन कहती है कि लोग अक्सर डेटिंग ऐप में सिर्फ फोटो देखकर ही सलेक्शन करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है की फोटो से कहीं ज्यादा रियल में इंसान खूबसूरत होता है। इसलिए आपको डेटिंग ऐप में फोटो के झांसे में नहीं आना चाहिए।

पहली डेट पर स्पार्क नहीं जरूरी

पहली डेट हमेशा यादगार होती है। अगर आपको लगता है कि पहली ही डेट में आप छा जाएंगे या फिर आप दोनों के बीच कभी ना भूलने वाला पल आएगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई बार एक दूसरे से मिलने पर आपसी समझ बढ़ती है।

डेवलेप करें रिलेशन

डेटिंग के दौरान आपके बिना किसी निर्णय के आगे बढ़ना चाहिए और रिश्ते को समय देना चाहिए। अगर आप जल्दबाजी में निर्णय ले लेते हैं तो हो सकता है कि आप किसी अच्छे इंसान को छोड़ दें।

 और पढ़ें: जब शादी खुशी नहीं दर्द बन जाती है", मौत को गले क्यों लगा रहीं महिलाएं ? जानें