कौन है ये कपल जिसने गंदे नाले और कचरे के बीच Kiss करते हुए कराया फोटोशूट
लाइफस्टाइल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों नाले का प्री वेडिंग फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कपल्स गटर के पानी के बीच में बैठकर किस करते तो कभी कचरे के बीच रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं नाले का यह फोटोशूट...
- FB
- TW
- Linkdin
-1683274687798.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
इन दिनों शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट का क्रेज बहुत ज्यादा चलन में है। कपल्स कभी पहाड़ो पर जाकर तो कभी झरने या समंदर किनारे खूबसूरत फोटोशूट करवाते हैं।
हालांकि, इन दिनों एक ऐसा फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कपल्स किसी फैंसी लोकेशन में नहीं बल्कि कचरे के ढेर के बीच फोटोज क्लिक करा रहे हैं।
एक फोटो में तो यह कपल नाले के बीच में एक दूसरे को किस करते भी दिख रहे हैं। हालांकि, ये कपल कौन है इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस कपल के आजू-बाजू पूरा कचरा फैला हुआ है और गंदे नाले के बीच बैठकर लड़का-लड़की हंसते हुए पोज दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इन तस्वीरों को फेक फोटोज भी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाई गई तस्वीरें हैं। हालांकि, एशियानेट इन तस्वीरों के सही होने की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि आजकल AI generated कई तरह की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें सेलिब्रिटी का पूरा लुक चेंज कर दिया जाता है या फिर उन्हें छोटा बच्चा बना दिया जाता है। कुछ दिन पहले भगवान श्रीराम की एआई जनरेटेड चाइल्डहुड फोटो भी तेजी से वायरल हुई थी।
और पढ़ें- धूमधाम से पहनाई वरमाला, फिर भरी दुल्हन की मांग, चंद मिनट जानें क्या हुआ कि दूल्हे की चली गई जान